Gumthi Mafia – गुमठी माफिया ने बिगाड़ी शहर की फिजा

By
On:
Follow Us

अतिक्रमण कर किराए पर दे रखी हैं कई गुमठियां, विधायक और प्रशासन की पहल पर बदल रही शहर की तस्वीर

Gumthi Mafiaबैतूल शहर में जिस तरह गुमठी माफिया ने अराजकता फैला दी है। उससे शहर की हालात बिगड़ गई है और सुंदर शहर बदसूरत हो गया है। जिसको जहां जगह मिल रही है वहीं पर अतिक्रमण कर गुमठी और हाथ ठेला रख दे रहे हैं। आलम यह है कि शहर के कई मार्गों पर वाहन तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। यह सब बैतूल के गुमठी माफिया की करतूत है जिसने अनेको गुमठियां किराए पर दे रखी है और उनका किराया वसूलकर अपनी तिजोरियां भरी जा रही हैं। इन गुमठी माफियाओं में महाराष्ट्र के लोग भी शामिल हैं जिन्होंने बैतूल में आकर स्थानीय लोगों के रोजगार पर कुठाराघात कर दिया है। पिछले कई वर्षों से शहर की फिजा बिगडऩे के बाद अब बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल और नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के प्रयास से गुमठी माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Gumthi Mafia - Gumthi Mafia spoiled the atmosphere of the city.

शहर में अवैध संचालित हो रही दो हजार गुमठियां | Gumthi Mafia

नगर पालिका क्षेत्र के गंज, कोठीबाजार और सदर बाजार में लगभग 2 हजार अवैध गुमठियां रखी गई हैं और इनमें से अधिकांश गुमठियां किराए पर चलाई जा रही हैं। इस गोरखधंधे में कहीं ना कहीं नगर पालिका के पूर्व कर्मचारियों का भी संरक्षण रहा है जिसके कारण नगर पालिका को कभी इन गुमठियों की सही जानकारी नहीं मिल पाई जिससे यह बीमारी नासूर बन गई है और माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वे अपना अवैध कारोबार बढ़ाते चले जा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि इस कारोबार में एक-एक माफिया की अनेक गुमठियां किराए पर चल रही हैं।

सडक़ों पर खड़े रहते हैं हाथठेले

बैतूल में बाहर के लोग आकर फलों की दुकान लगा रहे हैं। वैसे भी शहर में अचानक इतनी फलों की दुकान बढ़ गई है की सदर बाजार में रास्ता तक जाम हो जाता है। यहां तक की पैदल बाजार के अंदर जाने वालों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सदर में नेहरू पार्क चौराहे पर से काशी तालाब जाने के मार्ग पर भी कुछ दिनों से फलों की दुकान सडक़ के ठीक बीचों-बीच लगना शुरू हो गई है। यही स्थिति शहीद दीपक यादव चौराहे से पुराने सेल टैक्स बैरियर तक जाने वाले मार्ग पर भी बाजार के दिन सडक़ के बीचो-बीच फलों के ठेले खड़े कर दिए जाते हैं जिससे पैदल और दो पहिया वाहन चालकों को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह हाथ ठेले वाले पूरे समूह में रहते हैं और लोगों के बोलने पर उनसे उलझ जाते हैं यही स्थिति बस स्टैंड पर भी निर्मित होने लगी है। बसों के बस स्टैंड में जाने के मार्ग पर भी फलों के कई ठेले खड़े रहते हैं और इनमें अधिकांश ठेला चालक बैतूल शहर के निवासी नहीं है और नए-नए लोग इन ठेलो पर व्यापार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नपा कर्मचारी ही करवाते हैं अतिक्रमण | Gumthi Mafia

बताया जा रहा है कि खंजनपुर क्षेत्र में किसी स्थान पर यह गुमटियां निर्मित हो रही है और कुछ लोग इसका व्यापार कर रहे हैं गुमठियां शहर के अलग-अलग स्थान पर लगवा कर किराया ले रहे हैं और यह गुमटी माफिया कई वर्षों से सक्रिय है। इन पर नगर पालिका के कई कर्मचारियों का वरदहस्त रहा है जो इन्हें शहर की खाली पड़ी नजूल जमीनों की कानूनी जानकारी देते हैं ताकि यह गुमठियां लगा सके। शहर का हर व्यस्त मार्ग इन गुमठियों से भरा पड़ा है। इसके चलते ट्रैफिक भी जाम होता रहता है और लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे मुल्ला पेट्रोल पंप के सामने का मामला हो, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के दोनों तरफ की दुकान हो या जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने उत्कृष्ट स्कूल के मार्ग पर की दुकान हो या नगर पालिका की दीवार से सटाकर गुमठियां लगा ली है।