Betul News – बडोरा पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात

By
On:
Follow Us

कलेक्टर की सख्ती के बाद नपा ने हटवाया अतिक्रमण

Betul News – बैतूल – नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की रात कलेक्टर श्री सूर्यवंशी नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, राजस्व निरीक्षक ब्रजगोपाल परते सहित अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम के साथ पैदल भ्रमण पर निकले थे। सडक़ किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी कारगिल चौक से महाजन चौक, गेंदा चौक और माचना पुल तक गए। जहां उन्होंने देखा कि लोगों ने सडक़ किनारे पान के ठेले, टीन शेड रखे हैं। इसके अलावा बोर्ड लगाकर रखे थे। इस अतिक्रमण से आए दिन बडोरा चौक पर जाम की स्थिति निर्मित होती है और लोगों को यहां से निकलने में कई घंटों का समय लगता है। आमजनता की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारियों को दिए थे। आज नगर पालिका की टीम बताए गए स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है।

नवागत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी व्यवस्था सुधारने को लेकर गंभीर दिख रहे हैं जहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए पैदल चलकर मुआयना किया। वहीं सरकारी छात्रावासों की व्यवस्था देखने के लिए भी पहुंचे। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को बैतूल के हमलापुर स्थित पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास एवं जनजातीय बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास में गंदगी एवं अव्यवस्था को दुरुस्त करने के सहायक संचालक पिछड़ा को निर्देश दिए। छात्रावास से अतिक्रमण हटाने एवं परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा सदर से बडोरा एवं कालापाठा क्षेत्र में रोड पर बढ़ रहे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।