सोशल मीडिया पर हाथियों के मजेदार वीडियो (Elephant video) खूब वायरल होते रहते हैं. कई बार तो हाथी के ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं, जिनसे हमें सीख मिलती है. ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक हाथी ने नदी में डूब रहे हाथी के बच्चे (Baby eliphant ) की जान बचाई.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथियों का एक झुंड नदी पार करते हुए दिखाई दे रहा है. सभी हाथी लगभग नदी पार कर उसे पहुंच रहे हैं. लेकिन एक हाथी का बच्चा जो कि काफी छोटा है वो नदी नहीं पार कर पा रहा था, जिसकी वजह से वो नदी में डूबने लगा, तभी एक बड़े हाथी की नजर उसपर पड़ी और वो उसे बचाने के लिए उसकी ओर गया फिर हाथी ने किसी तरह बच्चे को नदी के किनारे पर पहुंचाया और उसकी जान बचाई.
Three cheers for mum ! https://t.co/WJFcQaeqCv
— Jyoti Singh (@synchronise1857) June 25, 2022
तो देखा आपने कैसे एक मां हाथी भी अपने बच्चे को मुश्किल में नहीं देख सकती. इसीलिए मां का रिश्ता दुनिया में सबसे बड़ा रिश्ता कहा जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.