Doctor Par FIR : बड़ी कार्यवाही, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

By
On:
Follow Us

क्लीनिक सील करने गई टीम के साथ डॉक्टर और साथियों ने किया था अभद्र व्यव्हार

आमला – Doctor Par FIR – ब्लॉक के एक झोलाछाप डॉक्टर उसके साथियों पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी हेमंत पांडे से पुष्टि कर बताया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक नरवरे की रिपोर्ट पर  स्वास्थ विभाग की टीम को  जान से मारने की धमकी , गाली गलौच देने धमकाने पर रतेडा के झोलाछाप डॉक्टर रामकिशन दास,पप्पू यादव,और दुर्गेश यादव और अन्य अज्ञात लोगो पर आईपीसी की धारा 294,323,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरवरे ने बताया की रतेड़ा के झोलाछाप डॉक्टर का  क्लीनिक सील करने रविवार को उनके  नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ग्राम में पहुंची तो डॉक्टर दास और उनके साथियों ने गाली गलोच,झूमा झटकी, जान से मारने की धमकी दी। स्वास्थ विभाग को क्लीनिक सील करने की कार्यवाही नही करने दी। मेरे द्वारा पुलिस थाना में शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया है। प्रभारी थाना प्रभारी हेमंत पांडे ने बताया की बी एम ओ  से सूचना मिलने पर  पुलिस ने  रतेड़ा पहुंचकर स्वास्थ विभाग को सुरक्षा दिलाई।घटना रविवार रात 7 से 8 बजे की है।

Leave a Comment