Brahmastra OTT Release : अब इस OTT प्लेटफार्म पर आएगी ब्रह्मास्त्र, रिलीज़ होते ही की तगड़ी कमाई

By
On:
Follow Us

Brahmastra OTT Releaseआज कल OTT का दौर चल रहा है ऐसे में हार किसी को बस यही इंतजार होता है की आखिर कब नई पिक्चर OTT पर रिलीज़ होगी। रणबीर और आलिया की नई फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी काफी लोग ये जानने के लिए उत्सुक है की आखिर कब ये मूवी OTT पर आएगी और कौन से प्लेटफार्म पर आएगी तो आइए जानते हैं की आखिर रणबीर और आलिया की ये नई मूवी कब और किस प्लेटफार्म पर आएगी।

वैसे तो ये फिल्म 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिनेमाघर के बाद अब दर्शकों को इस फिल्म की ओटीटी पर इंतजार है। इसी बीच अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है।

खबरों की माने तो यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। फिल्म के ओटीटी राइट्स इस प्लेटफॉर्म के पास हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक डी 23 एक्सपो में डिज्नी की अंतर्राष्ट्रीय सामग्री व संचलन चेयरमैन रेबेका कैम्पबेल ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कुछ हफ्तों बाद प्रसारित होने की योजना का खुलासा किया।

फिल्म ने अब तक कर ली इतनी कमाई

इस मूवी ने पहले दिन यानी शुक्रवार को वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन करीब 37 करोड़ का बिजनेस किया है। हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में शनिवार को फिल्म ने नेट 3.5-4 करोड़ की कमाई की है। इस कलेक्शन को देख कर लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

इतने बजट में बनी ये फिल्म

आपको बता दें ये फिल्म 410 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है। ये बॉलीवुड में अब तक की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म है। ब्रह्मास्त्र को कुल 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेशों में फिल्म 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल भी है।

Source – Internet

Leave a Comment