HomeबैतूलDoctor : बैतूल को मिले 18 नए डॉक्टर

Doctor : बैतूल को मिले 18 नए डॉक्टर

बैतूल – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भोपाल ने आदेश जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित हुए चिकित्सा अधिकारी (द्वितीय श्रेणी) की पदस्थापना 2 वर्ष की परिविक्षा अवधि के लिए की गई है जिसमें प्रदेश में नए डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी।

इस आदेश के अनुसार बैतूल जिले को भी नए 18 डॉक्टर मिले हैं। इनमें डॉ. अनुश्री चौहान, डॉ. अनामिका जैन, डॉ. श्रेया त्रिपाठी, डॉ. अभिनव शुक्ला, डॉ. रविकांत अरगल, डॉ. श्रद्धा ढोमने, डॉ. अंकुरगिरी गोस्वामी, डॉ. विजय खातरकर, डॉ. अरूण कुमार गौरव, डॉ. स्वाति वरखड़े, डॉ. मयूरी मंडलेकर, डॉ. रितु खत्री, डॉ. नीलम अहिरवार, डॉ. मधुर जैन, डॉ. आस्था सोलंकी, डॉ. अनुप शर्मा, डॉ. बलराम कलमे, डॉ. पंकज उइके शामिल है। अब देखना यह है कि ये डॉक्टर कब तक ज्वाईन करेंगे। अगर सभी डॉक्टरों की ज्वाईनिंग हो गई तो जिले में चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular