पांसे गुट को लगा करारा झटका
बैतूल – Congress Jila Adhyaksh – जिले में कांग्रेस की राजनीति में उस समय उबाल आ गया जब चार वर्षों से जिला कांगं्रेस अध्यक्ष के रूप में सफल पारी खेलने वाले सुनील गुड्डू शर्मा ने अचानक अध्यक्ष पद छोडऩे की बात सार्वजनिक करी। और जैसे ही उन्होंने यह कहा वैसे ही कांग्रेस के दूसरे गुट के नेताओं की बांछें खिल गई। और उन्होंने इस पद पर कब्जा करने के लिए साम, दाम, दण्ड, भेद अपनाना शुरू कर दिए।
गौरतलब है कि लंबे समय से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा की ट्यूनिंग बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के साथ अच्छी चल रही है और इसी को लेकर जिले के दूसरे कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की सुनील शर्मा से नाराजगी की खबर राजनैतिक हल्कों में चलते रही। खबरवाणी को मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान सुनील शर्मा और सुखदेव पांसे के बीच कुछ ऐसा घटित हुआ जिसको लेकर सुनील शर्मा का मन खट्टा हो गया और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। लेकिन कमलनाथ ने यह कहते हुए इस्तीफा वापस कर दिया था कि इसकी आवश्यकता नहीं है।
कांग्रेस संगठन के नए चुनाव को लेकर हाईकमान द्वारा नियुक्त राजस्थान के श्री त्यागी बैतूल आए। स्थानीय सर्किट हाऊस में श्री त्यागी के सामने पांसे गुट से अकेले जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे का दावा पेश किया गया। पांसे गुट ने यह मान लिया था कि अब सुनील शर्मा की बिदाई तय है। इसी दौरान विधायक निलय डागा के गुट से भी राजनैतिक रणनीति के तहत 4 दावेदार सामने लाए गए। जिनमें कुंबी समाज के ही हर्षवर्धन धोटे एवं नारायण सरले, राठौर समाज के लवलेश बब्बा राठौर तथा कलार समाज के राहुल पटेल ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाऊस पहुंचकर जहां अपना दावा पेश किया वहीं इन सभी दावेदारों ने निलय डागा की संगठनात्मक क्षमता की तारीफ भी करी।
गुटीय समीकरण में निलय डागा भारी
24 अगस्त दिन बुधवार को डागा समर्थन ये चारों दावेदार लावलश्कर के साथ भोपाल पहुंचे। और वहां इन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से भेंट की। लगभग 500 वाहनों के काफिले के साथ ये चारों दावेदार अपने-अपने समर्थकों को लेकर अलग-अलग प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां इन सब ने भविष्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बदलाव की स्थिति में अपना दावा पेश किया। वहीं इन सभी दावेदारों की समर्थकों की भीड़ ने कमलनाथ के समक्ष निलय डागा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
मिली जानकारी के अनुसार इन दावेदारों के समक्ष कमलनाथ ने यह कहा कि बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कोई बदलाव नहीं हो रहा है। जब ऐसा अवसर आएगा तब आप लोगों के दावों पर विचार किया जाएगा। यह भी जानकारी मिली है कि इनमें से एक दावेदार ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस से विद्रोह कर नामांकन भरने वाले डॉ. विजय साबले के साथ उन कांग्रेसियों के फोटो भी कमलनाथ को दिए जो दूसरे गुट से जिला कांग्रेस अध्यक्ष का दावा ठोंक रहे हैं।