सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
झल्लार(विक्की आर्य)(Buldozer par dulhe ki dhamakedar entry) – हर कोई चाहता है कि उसकी शादी का लम्हें यादगार रहे। शादी को यादगार बनाने के लिए अब लोग नए-नए तरीके आजम रहे हैं। कहीं दुल्हन घोड़ी पर बैठकर तो कहीं दुल्हन ट्रैक्टर चलाकर मंडप में पहुंच रही है। इसी तरह से एक दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ना घोड़ा और ना ही ट्रैक्टर बल्कि सीधे बुलडोजर पर बैठकर बिनाकी निकाली।
दुल्हा बुलडोजर के बकेट में बैठा हुआ था और आगे-आगे नाचती हुई बिनाकी चल रही थी। इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इस बारात की चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल केरपानी में जायसवाल परिवार के लाड़ले अंकुश जायसवाल का विवाह समारोह की बिनाकी परिवार वालों ने बीती रात्रि में जमकर धूमधाम से निकाली। इस दौरान अंकुश बकायदा बुलडोजर की बकेट पर बैठे थे। वहीं आगे-आगे बिनाकी चल रही थी। अंकुश जायसवाल का विवाह आज 22 जून को केसर बाग में संपन्न होगा। वहीं केरपानी से बारात बैतूल पहुंचेगी।