Borwell Tanmay Rescue – तन्मय से तीन फीट दूर है रेस्क्यू टीम, काली चट्टान और पानी से रेस्क्यू में हो रही बाधा

अब हाथों से ड्रिल मशीन कर तन्मय तक पहुंचेगी टीम

बैतूल Borwell Tanmay Rescue – जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम 5 बजे बोरवेल में गिरे तन्मय पिता सुनील साहू 8 साल को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। 400 फीट गहरे बोरवेल में तन्मय 38 फीट पर 70 घंटे से फंसा हुआ है। रेस्क्यू आपरेशन कर रही एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम द्वारा बोरवेल के समानांतर 46 फीट का गड्डा कर करीब 9 फीट सुरंग बन चुकी है। अब महज तीन फीट सुरंग बनना बाकी है। इसलिए अब मशीनों का उपयोग बंद कर ड्रील कर हाथों से मलबा निकाला जा रहा है ताकि तन्मय को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान काली चट्टान लगने और पानी निकलने से समस्या हो रही है लेकिन यह भी तय है कि आज शाम तक तन्मय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

कलेक्टर ने हेलमेट पहनकर चेक की सुरंग(Borwell Tanmay Rescue)

रेस्क्यू आपरेशन पर पहले दिन से ही नजर रखे कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस लगातार रेस्क्यू कार्य देख रहे हैै। कलेक्टर आज सुबह जहां सुरंग बनाई जा रही है उसका निरीक्षण करने के लिए हेलमेट लगाकर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि लगभग तीन फीट सुरंग बनना बाकी रह गया है। बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो इसके लिए अब ड्रिल मशीन से सुरंग बनाई जा रही है। अभी तक 9 फीट की खुदाई हो चुकी है। उसका मलबा उठाने के बाद आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल अभी तन्मय का मूव्हमेंट नहीं दिख रहा है। रेस्क्यू में कई समस्या भी आ रही है बावजूद इसके आपरेशन जारी है। मौके पर दो डॉक्टरों की टीम मौजूद है जो तन्मय को बाहर निकालने के बाद उसे चेक करेगी।

दिन- रात चल रहा रेस्क्यू(Borwell Tanmay Rescue)

तन्मय को निकालने के लिए प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है। स्थिति यह है कि रेस्क्यू टीम दिन-रात काम कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि इलाका पथरीला होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है बावजूद इसके रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम द्वारा सुरंग बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग ढाई सौ लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं।

काली चट्टान आने से हो रही दिक्कत(Borwell Tanmay Rescue)

तन्मय के परिजन योगेश साहू ने बताया कि तन्मय को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी क्षमता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तन्मय को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो इसको लेकर प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि काली चट्टान आने की वजह से समय जरूर लग रहा है लेकिन प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यदि बच्चे को निकालने पर समय भी लगता है तो कोई दिक्कत नहीं है। श्री साहू ने यह भी बताया कि परिजनों के साथ-साथ बाहर के भी लोग दुआए कर रहे हैं कि तन्मय सुरक्षित रूप से बाहर निकल जाए।

जाम सावरी के पंडित पहुंचे मांडवी(Borwell Tanmay Rescue)

जाम सावरी के पंडित धनराम जी महाराज ग्राम मांडवी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चर्चा में कहा कि उन्हें ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा है कि तन्मय को कोई नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि तन्मय कोमा में जरूर जा सकता है कि लेकिन उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास तो यही कह रहा है कि बच्चा जीवित है। इसके साथ ही मैने परिजनों को सांत्वना भी दिया है।

Leave a Comment