HometrendingSharmila Tagore Mala Sinha - फिल्म के दौरान हुई हाथापाई तो शर्मीला...

Sharmila Tagore Mala Sinha – फिल्म के दौरान हुई हाथापाई तो शर्मीला टैगोर को जड़ दिया थप्पड़  

Sharmila Tagore Mala Sinhaआज के इस इंटरनेट के दौर में सभी को बॉलीवुड से जुड़ी गॉसिप पढ़ने की बड़ी इच्छा होती है। ऐसे में अलग अलग तरह के कहानी किस्से इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं जिसे सुन कर सब हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो की 60-70 दशक की दो बेहतरीन और खूबसूरत अदाकाराएं माला सिन्हा (Mala Sinha) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से जुड़ा हुआ है। दरअसल किस्सा 1968 में आई जॉय मुखर्जी की फिल्म ‘हमसाया’ (Humsaya) के दौरान का है. माला सिन्हा और शर्मिला को फिल्म में लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में काम करने के दौरान इन दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान दोनों एक्ट्रेस के बीच बहुत लड़ाइयां होती थीं.

दोनों के बीच का कॉम्पिटिशन रहा वजह(Sharmila Tagore Mala Sinha

शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन चलता रहता था. दोनों में होड़ लगी रहती थी कि फिल्म का बेस्ट डायलॉग और गाना उन्हें मिले. वहीं अपने कपड़े एक दूसरे से कंपेयर करती थीं और दोनों के बीच इस चीज की भी होड़ लगी रहती थी कि कौन पहले सेट पर टाइम से पहुंचेगा.

फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जॉय मुखर्जी ‘हमसाया’ में एक्टिंग भी कर रहे थे. वह दोनों से बेहद परेशान हो गए थे.

हाथापाई में माला ने जड़ दिया थप्पड़(Sharmila Tagore Mala Sinha

कहा जाता है कि माला सिन्हा को शर्मिला टैगोर की कुछ आदतें पसंद नहीं आ रही थीं, तो वह उनसे काफी परेशान हो रही थीं. कुछ दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा. इसके बाद एक दिन दोनों एक्ट्रेस के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त लड़ाई हो गई. माला सिन्हा पर सहन नहीं हुआ और उन्हें शर्मिला टैगोर को थप्पड़ जड़ दिया. इस बारे में तुरंत जब जॉय मुखर्जी को पता चला, तो वह सब काम छोड़ कर दोनों एक्ट्रेस के पास पहुंचे और उन्हें समझाया. जॉय उस वक्त थोड़ा घबरा गए थे कि कहीं उनकी फिल्म डब्बे में न चली जाए. उस वक्त हर सिने मैग्जीन और अखबारों में ये खबर पहले पन्ने पर थी.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular