Borwell Mamle Me Giraftar – थाना आठनेर के ग्राम मांडवी के तन्मय पिता सुनील साहू उम्र 08 साल जिसकी दिनांक 06.12.2022 को खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल मे गिरने से मौत हो गयी थी।
ये भी पढ़े – Dates Laddu Recipe – इतनी आसानी से बनाएं खजूर के लड्डू, सर्दियों खाने के हैं कई लाभ
घटना पर थाना आठनेर मे मर्ग क्रमांक 138/2022 धारा 174 जाफौ का कायम कर मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनो के बयान व मर्ग जांच उपरात आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान निवासी मांडवी के विरूद्ध थाना आठनेर पर अपराध क्रमांक 552/2022 धारा 304 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी नानकराम पिता दमडया चौहान उम्र 63 साल निवासी मांडवी को आज दिनांक 13.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.