Benefits Of Custurd Apple Leaves – शरीफा के पत्तों के हैं कई गुणकारी लाभ, बस इस तरह करें इस्तमाल  

By
On:
Follow Us

Benefits Of Custurd Apple Leavesऐसे तो हमारी इस पृथ्वी पर कई तरह के फल पाए जाते हैं जो भरपूर सेहतमंद गुणों से परिपूर्ण होते हैं। हर फल के अपने अलग फायदे होते हैं। ऐसा ही एक फल है शरीफा जिसे कस्टर्ड एप्पल के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, कई बीमारियों के इलाज में भी शरीफा के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. शरीफा के पत्तों की चाय बनाकर पीने से आप लंबे समय तक जवान भी बने रह सकते हैं. 

1. दिल की सेहत

कस्टर्ड एप्पल के पत्तों को उबालकर पीने से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम होता है. इन पत्तों में पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होते हैं, जिनके सेवन से दिल की मांसपेशियां हेल्थ और मजबूत बनती हैं.

2. डायबिटीज(Benefits Of Custurd Apple Leaves)

डायबिटीज के मरीज भी शरीफा के पत्तों की चाय पी सकते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. अच्छे परिणाम के लिए शरीफा के पत्तों को पानी में उबालें और छानकर रोज सुबह खाली पेट पिएं.

3. एंटी एजिंग

शरीफा के पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को सूरज से निकलने वाली किरणों से बचाते हैं और उम्र बढ़ाने वाले सेल्स को पैदा होने से रोकते हैं. कस्टर्ड एप्पल की पत्तियों को रोज सुबह उबालकर पीने से स्किन मुलायम और चमकदार बनती है.

4. एनर्जी बूस्ट(Benefits Of Custurd Apple Leaves)

शरीफा के पत्तों की चाय से शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलेगी. इस चाय पीने से शरीर का एनर्जी लेवल बूस्ट होगा और आप अंदर से ऊर्जावान महसूस करेंगे.

Source – Internet 

Leave a Comment