HometrendingAloe Vera के फायदे इन 4 तरीकों से लाये चेहरा करेगा ओर...

Aloe Vera के फायदे इन 4 तरीकों से लाये चेहरा करेगा ओर भी ज्यादा ग्लो , जानिए और क्या है फायदे

Benefits of Aloe Vera: बालों पर एलोवेरा कई तरीकों से लगाया जा सकता है. सही तरह से एलोवेरा लगाने पर बाल घने, मुलायम और मजबूत भी बनते हैं.

बालों की सही देखरेख ही उन्हें ठीक तरह से बढ़ने में मदद करती है. बाल अंदरूनी रूप से स्वस्थ रहते हैं तो बाहर भी उनकी चमक नजर आती है. ऐसे में बेहद जरूरी होता है कि हेयर केयर में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए. बालों को मजबूत, चमकदार (Shiny Hair), स्वस्थ और मुलायम बनाने में एलोवेरा Aloe Vera भी मददगार साबित होता है. यह ऐसा पौधा है जिसे तरह-तरह से बालों पर लगाया जा सकता है. यहां जानिए गुणों से भरपूर एलोवेरा को बालों पर इस्तेमाल करने के अलग-अलग और दमदार तरीके.

यह भी पढ़े - दोस्तो चमचमाती ये Bajaj Pulsar 125 मात्र 6911 रुपये में घर लाने का आखरी मौका, जल्दी से जाकर लूट लो ऑफर,

बालों पर Aloe Vera लगाने के तरीके

Aloe Vera स्प्रे

बालों के लिए एलोवेरा का स्प्रे बनाया जा सकता है. इसके लिए आधा कप एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लेकर उसमें एक चौथाई कप अदरक का रस मिला लें. इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह छिड़ककर लगाएं. इसे आप 20 से 25 मिनट बालों में लगाए रखने के बाद धो सकते हैं या फिर इसे रात में सोने से कुछ देर पहले लगा लें. अगली सुबह बाल मुलायम और चमकदर नजर आने लगेंगे.

Aloe Vera हेयर मास्क

एक या दो नहीं बल्कि एलोवेरा को बालों पर कई तरह से हेयर मास्क (Hair Mask) के रूप में लगाया जा सकता है. ऐलोवेरा हेयर मास्क बनाने का एक तरीका है कि आप 2 चम्मच एलेवोरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल ले लें. इसमें अब एक चम्मच दही और 2 चम्मच भरकर शहद मिला लें. यह हेयर मास्क बालों को जरूरी नमी देगा जिससे बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर नहीं आएंगे. इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

लीव-इन-कंडीशनर

एलोवेरा से लीव-इन-कंडीशनर बनाकर बालों पर लगाने के बाद बालों को धोने की जरूरत नहीं होती है. इससे बालों पर चमक बनी रहती है और बाल उलझते नहीं है. इस लीव-इन-कंडीशनर को बनाने के लिए एक लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लें और इसमें आधा कप एलोवेरा जैल मिला लें. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और जरूरत के अनुसार हाथों में लेकर बालों पर लगा लें. डैमेज्ड हेयर (Damaged Hair) को रिपेयर करने में यह लीव-इन-कंडीशनर बेहद असरदार है.

Aloe Vera और नारियल का तेल

बाल धोने से पहले अगर आप भी बालों पर तेल लगाते हैं तो यह नुस्खा आपके लिए ही है. इसे आजमाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा डालें. इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और हल्की आंच पर रखकर हल्का पका लें. अब तेल को हल्का ठंडा हो जाने पर बालों पर मालिश करते हुए लगाएं और एक से डेढ़ घंटे लगाए रखने के बाद बाल धो लें. बालों को बढ़ाने में यह तेल अच्छा असर दिखाता है.

यह भी पढ़े - 1000 KM रेंज वाली धाकड़ Tvs Iqube Electric Scooter ले जाये मात्र 20 हज़ार रुपए में, आज और अभी करे बुक,
RELATED ARTICLES

Most Popular