Bandar Aur Jaguar Ka Video – जंगल से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमे से कुछ काफी हैरान कारने वाले होते हैं जिनमे जंगली जानवर का शिकार करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एक अकेले जगुआर को कई सारे बंदरों का झुंड घेर लेता है और उसे खदेड़ देता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की एक जगुआर पानी पीने के लिए नदी या तालाब की ओर जाता दिख रहा है तभी वहां मौजूद बंदरों का झुंड उसे घेर लेता है और वहां से खदेड़ देता है।
बंदरों ने जगुआर को खदेड़ा(Bandar Aur Jaguar Ka Video)
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नदी किनारे वानरी सेना मौजूद रहती है. लेकिन तभी शिकार या पानी पीने की मंशा से जगुआर वहां पहुंचता है. लेकिन उसे अहसास हो गया था कि बंदर उसके पीछे पड़ने वाले हैं. मौका देखते ही वो बंदरों की पहुंच से दूर भागने लगता है. लेकिन वानरी सेना भी कहां मानने वाली थी वो जगुआर को खदेड़ने पीछे भागने लगती है.
ये भी पढ़ें – उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, अगस्त 2023 तक होगी 1 लाख पदों पर भर्ती, सीएम शिवराज के की घोषणा
वायरल हुआ विडीओ(Bandar Aur Jaguar Ka Video)
अभी तक आपने जगुआर से दूसरे जीवों को डरते हुए देखा होगा लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि जगुआर किसी से डर जाए. लेकिन इस वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.