Avneet Kaur किस शख्स से करती है पेरेंट्स से छूप कर बात ऐसी क्या वजह है जो इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद करना पड़ता है छुपते छुपाते बात

By
On:
Follow Us

Avneet Kaur: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और दिग्गज कलाकार आमिर खान (Amir Khan) की मां को हार्टअटैक आया है और उन्हें मुंबई के मशहूर हॉस्पिटल ब्रिज कैंडी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट की माने तो जिस समय आमिर खान की मां को हार्टअटैक आया तो वह वहीं मौजूद थे और उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गयाअवनीत कौर (Avneet Kaur) अपने खूबसूरत अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. आए दिन उनकी फोटोस (Photos) और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने फैंस को अपने लुक्स का भी दीवाना बना लिया है. उनके बोल्ड फिगर की वजह से उन पर हर लुक काफी जचता है. अपने लुक्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं अवनीत कौर.

Avneet Kaur किस शख्स से करती है पेरेंट्स से चुप कर बात ऐसी क्या वजह With whom does Avneet Kaur talk to her parents, what is the reason for this

Avneet Kaur किस शख्स से करती है पेरेंट्स से छूप कर बात ऐसी क्या वजह है जो इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद करना पड़ता है छुपते छुपाते बात

फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उनकी हर पोस्ट पर लाखों में लाइक्स आते हैं. बहुत ही कम उम्र में अवनीत कौर ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. एक बार फिर से अवनीत कौर ने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की जिनमें वह कान में टेलीफोन लगाकर खूबसूरत अंदाज में पोज़ देती दिखाई दे रही हैं.

वजह है जो इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद करना पड़ता है छुपते छुपाते बात This is the reason that after being such a big actress, one has to do things while hiding.

Avneet Kaur को कौन करता था टेलीफोन? Who used to telephone Avneet Kaur?
हाल ही में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कुछ फोटोस (Photos) शेयर की जिनमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस पहन अपने कान में टेलीफोन लगाए नज़र आ रही हैं. दरअसल अवनीत कौर ने अभी लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसमें वह शीशे के सामने बैठकर कान में टेलीफोन लगा कर पोज़ देती दिखाई दे रही हैं. अवनीत कौर ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है की ‘You use to call me on my’ और इसके बाद उन्होंने टेलीफोन का इमोजी भी बनाया है. अवनीत कौर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उनकी इन तस्वीरों पर अब तक 285000 लाइक्स आ चुके हैं. Read Also: Gujrat Bridge Accident Video – गुजरात हादसे का वीडियो आया सामने, दिल दहला देने वाला मंजर, मृतकों की संख्या पहुंची 190 

Avneet Kaur किस शख्स से करती है पेरेंट्स से चुप कर बात ऐसी क्या वजह With whom does Avneet Kaur talk to her parents, what is the reason for this

अपने म्यूजिक वीडियो से लगाई आग Set fire to your music video
हाल ही में अवनीत कौर का एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज हुआ था जिसका नाम है केसरियो रंग (Kesariyo Rang). अवनीत कौर का यह गाना काफी हिट हुआ. इस पोस्ट में अवनीत कौर अपने फैंस को थैंक्यू भी बोलती नज़र आ रही हैं. अवनीत कौर का यह गाना सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.अवनीत कौर अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक फैंस के साथ शेयर करती हैं. फैंस भी उनकी पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं. आपको बता दें कि अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 32 मिलीयन फॉलोअर्स हैं.

Leave a Comment