Viral Video – वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको गोपी बहू की याद आ जाएगी। आप भी बोलेंगे कि ये तो उसका दूसरा वर्जन है। वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। आप सभी को गोपी बहू तो याद ही होगी। वही जो सिरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में मुख्य किरदार के रूप में थी। अगर आपको सिरियल नहीं याद तो भी मीम के जरिए इनको जरूर देखा होगा। अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा उसे देखने के बाद आपको गोपी बहू की याद आ ही जाएगी। बल्कि वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची तो उसकी भी गुरू निकली।
यह भी पढ़े – Viral Video – रियल लाइफ में दिखी ‘टार्जन-द वंडर कार’? वीडियो देख हैरान हुए लोग,
वायरल वीडियो में दिखा ये…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इंसान कैमरा ऑन करते हुए बाथरूम का दरवाजा खोलता है। दरवाजा खोलते ही उसे चौंका देने वाला दृश्य दिखाई देता है। वो देखता है कि उसकी बच्ची जमीन पर बैठी है और एक टब में कुछ चीजें धो रही है। वो कुछ और नहीं बल्कि एक लैपटॉप और 2 मोबाइल को धो रही है। मोबाइल भी कोई सस्ता वाला नहीं बल्कि दोनों iphone थे। बच्ची काफी मासूम है। वो इन चीजों के साथ अपने डॉल को भी धोती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़े – रेलवे मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन का नया लुक किया जारी, नई ट्रेन में करीब 25 बदलाव,
लोगों को याद आई गोपी बहू
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @The Best नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- OMG। इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो को 1.3 मिलियन व्यू मिल चुके हैं और करीब 15 हजार लोगों ने वीडियो लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा- वो बस मदद करना चाहती थी, इसलिए सफाई कर रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो तो बस मदद करना चाहती थी, आप उस डॉल से बात कीजिए। एक यूजर ने गोपी बहू की फोटो डालते हुए लिखा- ये बड़ी हो रही है।