Viral Video – रियल लाइफ में दिखी ‘टार्जन-द वंडर कार’? वीडियो देख हैरान हुए लोग,

By
On:
Follow Us

Viral Video – आप सभी ने अजय देवगन की फिल्म ‘टार्जन-द वंडर कार’ जरूर देखी होगी। फिल्म में बेटा अपने पिता की उस कार को रिडिजाइन करता है जिसमें उसके पिता की हत्या हो गई थी। मगर ट्विस्ट ये है कि इस कार में उसके पिता यानी अजय देवगन की आत्मा रहती है और अपना बदला लेने के लिए कार का इस्तेमाल करती है। अब तो पूरी कहानी ही याद आ गई होगी। अब सोचिए कि अगर आपको असल जिंदगी में ऐसी कार दिख जाए तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएंगी।

यह भी पढ़े – रेलवे मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन का नया लुक किया जारी, नई ट्रेन में करीब 25 बदलाव,

रियल लाइफ की ‘टार्जन-द वंडर कार’?

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर कुछ गाड़ियां चल रही हैं। इसी बीच वहां खड़ी एक सफेद कार चलनी शुरू करती है। सड़क पर कार के सामने से कुछ दूसरी गाड़ियां जा रही होती है इसलिए वो कार बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ती है। जब रास्ता साफ होता है तब कार की रफ्तार थोड़ी सी तेज होती है और वो आगे बढ़ती है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई है, सभी लोग ऐसे ही गाड़ी चलाते हैं। मगर यहां एक ट्विस्ट है। अचानक से एक बंदा पीछे से भागते हुए आता है और कार का गेट खोलता है। इसके बाद वो ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को रोकता है।

वीडियो को देखने के बाद हमारी तरह ही आपके मन में भी कई सवाल पैदा हुए होंगे। आप भी सोच रहे होंगे की जब ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं था तो गाड़ी चला कौन रहा था? हम ये भी नहीं कह सकते कि गाड़ी ढुलती हुई जा रही होगी क्योंकि गाड़ी जगह-जगह पर टर्न कर रही है और उसकी स्पीड में भी फर्क आता रहता है। मगर इन सवालों का अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़े – iPhone Users – कंपनी इन यूज़र्स को दे रही है 5 हजार रुपये

वीडियो देख हैरान हुए लोग

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Godman Chikna ने शेयर करते हुए लिखा- वीडियो का अंत बहुत सारे सवाल खड़े देगा। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 363.8K व्यू मिल चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसमें ड्राइवर अजय देवगन था। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ये वही ‘टार्जन-द वंडर कार’ है। आपको क्या लगता है, गाड़ी कैसे चल रही थी? हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment