Gold Rate In 1959 – आज के इस दौर में किस तरह महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है उससे हर कोई परेशान हैं अगर देखा जाए तो आज हर चीज़ महंगी है। फिर चाहे वो सोने चांदी के भाव हो या फिर पेट्रोल डीज़ल से लेकर अनाज हो या फिर सब्जियां। आपने अक्सर अपने पूर्वज या फिर दादा दादी जी से जरूर सुना होगा की उनके ज़माने में सोना काफी सस्ता हुआ करता था और इतना सस्ता की आप सोच भी नहीं सकते लेकिन आज हम आपको उस ज़माने का एक बिल वायरल हुआ है जिसमे सोने चांदी के भाव आपको हैरान कर देने वाले हैं।
Also Read – Magarmach Aur Zebra Ka Video – खूंखार मगरमच्छ के ऊपर से निकल गया ज़ेब्रा, अटक गईं सबकी सांसे
70 साल पहले इतना था सोने का भाव(Gold Rate In 1959)
सोशल मीडिया पर एक पुराना बिल वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि आखिर उस वक्त सोना किस कीमत पर बिका करता था. यह पर्ची सन् 1959 का है, जब सोने की कीमत 113 रुपये हुआ करती थी. हालांकि, टैक्स गुरु डॉट इन के मुताबिक, सन 1960 में सोने की कीमत एक रुपये कम 112 रुपये थी. इस पर्ची को अगर गौर से देखेंगे तो आप पाएंगे कि यह पुराना बिल महाराष्ट्र के पुणे जिले का है और इस पर्ची पर दुकान का नाम भी लिखा हुआ है. सबसे ऊपर मेसर्स वामन निंबाजी अष्टेकर लिखा हुआ है और इसकी तारीख 03 मार्च 1959 लिखी हुई है. सबसे खास बात तो यह है कि यह पर्ची हाथ से लिखी गई है.
Also Read – Personality Test Optical Illusion – अगर आपको भी दिखा पेड़ या टाइगर तो ऐसी है आपकी पर्सनालिटी
पुराना बिल हुआ वायरल(Gold Rate In 1959)
जिस शख्स ने सोना खरीदा है उसका नाम शिवलिंग आत्माराम लिखा हुआ है. बिल पर 621 रुपये और 251 रुपये के सोने खरीदने का जिक्र किया गया है. जबकि सोने के साथ शख्स ने चांदी भी खरीदा है. कुल बिल की राशि 909 रुपये लिखी गई है. यह बिल बेहद ही पुराना है, लेकिन आज भी इस बिल की बहुत कीमत है. लोगों ने जैसे ही इस पुराने बिल को देखा तो हैरान रह गए. लोगों को भरोसा भी नहीं हो रहा कि कभी सोना इतना सस्ता हुआ करता था. फिलहाल, इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने बिल काफी वायरल हो रहे हैं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.