HometrendingMagarmach Aur Zebra Ka Video - खूंखार मगरमच्छ के ऊपर से निकल...

Magarmach Aur Zebra Ka Video – खूंखार मगरमच्छ के ऊपर से निकल गया ज़ेब्रा, अटक गईं सबकी सांसे   

Magarmach Aur Zebra Ka Videoइंटरनेट की इस दुनिया में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आए दिन एक से एक नए नए वीडियो रोज वायरल होते रहते हैं जो अलग अलग केटेगरी के होते हैं। कुछ वीडियो तो इनमे ऐसे होते हैं जो सबकी सांसे अटका देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक ज़ेब्रा नदी पार करते हुए खूंखार मगरमच्छ के ऊपर पहुँच जाता है जिससे  मगरमच्छ भी हलचल शुरू कर देता आप भी देखें वो वीडियो :-

Also Read – Ghar Me Nikla King Cobra – घर में छिपे King Cobra को निकालने में छूटे पसीने, 12 फिट के नागराज ने की हालत ख़राब   

मगरमच्छ ने ज़ेब्रा को घेरा(Magarmach Aur Zebra Ka Video) 

वायरल हो रहा यह वीडियो दिखाता है कि जेब्रा नदी पार करके उस पार जाना चाहता है मगर जैसे ही वो आगे बढ़ा मगरमच्छ निकलकर आ गया और उसे घेर लिया. अब सभी यहीं सोचेंगे कि जेब्रा को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया होगा. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ उल्टा जेब्रा ने ही मगरमच्छ को धो दिया. वो उसे तीन-चार किक मारकर नदी के दूसरी तरफ भाग गया.

हाथ आए जेब्रा का मगरमच्छ इस तरह शिकार नहीं कर सका और सिर्फ हाथ मलता रह गया. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular