Yamaha MT15 V2 Bike – यामाहा एक ऐसी कंपनी है जो शानदार बाइक बनाती है और अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नए नए अपडेट लांच करते रहती है। दरअसल बीते कुछ दिनों में Yamaha MT15 V2 को मार्किट में लॉन्च किया था जिससे की अचानक ही बाइक लवर्स में एक अलग जोश आ गया . अब कंपनी ने इस बाइक के नए कलर पैलेट को शामिल किया है। ये सभी रंग मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडीशन में जोड़े गए है। इसी के साथ में अब इसमें मिलने वाले रंगों की संख्या पांच हो गई है
अपने टेलीस्कोपिक यूनिट्स के विपरीत, इसमें सुनहरे अपसाइड-डाउन फोर्क्स जनर आते हैं। इसका आइस फ्लू वर्मिलियन सफेद फ्यूल टैंक और लाल पहियों के साथ फ्रंट फेंडर को स्पोर्ट करता है। वहीं, सियान ब्लू और रेसिंग ब्लू भी कहीं कहीं पर ही नजर आते हैं। बाइक में सबसे ज्यादा मैटेलिक ब्लैक कलर का इस्तमाल किया गया है जिसमें टैंक एक्सटेंशन पर ग्रे डिकल्स के साथ ब्लैक बॉडी पैनल हैं

Also Read – Magarmach Aur Zebra Ka Video – खूंखार मगरमच्छ के ऊपर से निकल गया ज़ेब्रा, अटक गईं सबकी सांसे
Yamaha MT15 V2 के टायर(Yamaha MT15 V2 Bike)
सेफ्टी फीचर्स के रूप में सिंगल चैनल ABS के साथ MT15 के आगे और पीछे 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें 100/80 फ्रंट और 140/70 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।
Yamaha MT15 V2 फीचर्स(Yamaha MT15 V2 Bike)
फीचर्स के लिए इस बाइक में सिंगल पॉड LED हेडलैंप, LED DRL और साइड स्लंग एग्जॉस्ट के साथ नए फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलता है। साथ में यामाहा के वाई-कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

Yamaha MT15 V2 Engine(Yamaha MT15 V2 Bike)
MT 15 V2 बाइक में काफी दमदार इंजन को शामिल किया गया है। इसका 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन YZF-R15 मॉडल से साझा किया गया है। यह इंजन वीवीए तकनीक के साथ आता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स हैं। यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.4bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Yamaha MT15 V2 Price(Yamaha MT15 V2 Bike)
यामाहा Yamaha MT 15 V2 बाइक का मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शन 1,63,400 रुपये की कीमत के साथ सबसे किफायती है, जबकि MotoGP एडीशन ट्रिम 1,65,400 रुपये में सबसे महंगा है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।