बैतूल{Ye selfie pad sakti hai mehngi} – जिले में हो रही झमाझम बारिश से जिले भर के डेम, नदी, जलाशयों, तालाबों और झरनो का सौंदर्य निखार आया है। इन्हे निहारने और लुफ्त उठाने के लिए बड़ी तादाद में प्रकृति प्रेमी इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं इसी बीच कुछ लोग अच्छी सेल्फी लेने और ज्यादा रोमांचित महसूस करने से ऐसा खतरा भी उठा लेते हैं जो कि उनके लिए जानलेवा हो सकता है।

आज दोपहर में जब सापना जलाशय छलक उठा जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची यहां भीड़ उमड़ आई उन्ही में से कुछ युवा एक साथ छलक उठे दोनों वेस्ट वेयरो की बीच धार में पानी में उतर कर सेल्फी लेने लगे। झमाझम होती बारिश से देखते ही देखते लगातार बढ़ती डैम के वेस्टवेयरो की जलधाराओं के बीच अठखेली खेलने में मशगूल पानी का एक थपेड़ों इन्हें चंद पलों में पता नहीं कहां पहुंचा देता।
जागरूक नागरिक लोकेश वर्मा ने लोगों से अपील की है कि मनोरम दृश्यों का सुरक्षित होकर आनंद जरूर उठाएं लेकिन जीवन के साथ ऐसा खिलवाड़ ना करें जरा सी लापरवाही जीवनलीला समाप्त कर सकती है।
Recent Comments