ईएम हुसैन पेट्रोल पंप पर हुआ शोभायात्रा का स्वागत
बैतूल – जिले में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में बैतूल में कोठीबाजार से मेंहदीपुर बालाजी की विशाल रथ यात्रा प्रारंभ हुई। जो बस स्टैण्ड होते हुए गंज पहुंची। इस दौरान यात्रा में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी और ईएम हुसैन पेट्रोल पंप के संचालक अभिजर बोहरा ने मेंहदीपुर बालाजी की शोभायात्रा का स्वयं के पेट्रोल पंप पर भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही भगवान मेंहदीपुर बालाजी की आरती और पूजा भी की।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए श्री बोहरा ने पेट्रोल पंप पर शीतल पेय का इंतजाम किया गया था। आरती के समय भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, बब्बन कोशिक, निहार दीक्षित सहित पेट्रोल पंप पर कार्यरत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने उत्साह से यात्रा में चल रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं को पुष्पवर्षा कर एवं शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया।
Recent Comments