Viral Video: जब शादी के मंडप में घुस आया गुस्सैल सांड! फिर जो हुआ…देखे Video, आजकल सोशल मीडिया पर जानवरो से जुड़े कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते है। ऐसे में सबसे ज्यादा जुगाड़ या जानवरो से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते है। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आये है जिसमे एक शादी में सांड घुस आया उसके बाद जो हुआ आइये देखते इस वीडियो के माध्यम से…
ये भी पढ़े- भक्तिमत हुआ स्कूल! बच्चों ने अलग अंदाज में गाया “राम जी से कह देना…” वाला गाना, देखे Video…
जब शादी के मंडप में घुस आया गुस्सैल सांड!
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जहाँ शादी के मंडप के अंदर सभी मेहमान खाने का आनंद ले रहे थे तभी अचानक वह काला भयानक दिखने वाला सांड घुस आता है जिसकी वजह से वहाँ अफरा-तफरी मच गयी है जिसकी वजह से खाना खाने वाले लोग अपनी प्लेट उठाकर इधर-उधर भागने लगे। सबसे अच्छा ये हुआ कि उसने किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंचे। कुछ समय के बाद वह खुद ही बाहर के रस्ते चला गया।
ये भी पढ़े- Viral Video: ट्रेक्टर-ट्रॉली में आसानी से लोडिंग करने की गजब की तकनीक, देखे Video…
Viral Video: जब शादी के मंडप में घुस आया गुस्सैल सांड! फिर जो हुआ…देखे Video
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @webdus.in पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को क़ाफी लोगो द्वारा देखा जा चूका है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई तरह के मजेदार कमेंट्स आ रहे है जिसमे एक यूज़र ने लिखा कि”पिताजी आशिर्वाद देने आये है”, दूसरे यूज़र ने लिखा कि “Bull भी शिरकत करने आया है फंक्शन में, let him be, उसे भी तो खाने का लुत्फ उठाने दिया जाए, बड़ी नाइंसाफी है….भैया”
2 thoughts on “Viral Video: जब शादी के मंडप में घुस आया गुस्सैल सांड! फिर जो हुआ…देखे Video”
Comments are closed.