Viral Dance Video: दो-दो भाभियो पर भारी पड़ा अकेला देवर, डांस देख आप भी हो जाओगे फैन, शादी में अगर डांस न हो तो बिलकुल ही मजा नहीं आता। ऐसे में डांस के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर हमे देखने को मिल जाते है जिसमे देवर-भाभी का डांस, बूढ़े बुजुर्ग का डांस, छोटे बच्चे का डांस, दूल्हा-दुल्हन का डांस देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइये देखते है…
ये भी पढ़े- Desi Jugaad Video: छोटे से कागज़ की मदद से सुई में धागा डालने की निंजा टेक्निक, देखे वीडियो
शादियों का सीजन शुरू है जिसमे कई तरह की रस्मे और फंक्शन देखने को मिल जाते है। फंक्शन में अगर डांस न हो ऐसा हो नहीं सकता। ऐसे में डांस से जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई देते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
Viral Dance Video: दो-दो भाभियो पर भारी पड़ा अकेला देवर
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक देवर अपनी दो भाभियो के साथ शादी के किसी फंक्शन में डांस करता हुआ नजर आ रहा है। देवर अपनी भाभियो के साथ में फेमस हरयाणवी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। वह देवर इतनी शान से डांस कर रहा है जिसके आगे दोनों भाभियां भी टिक नहीं पा रही है।
ये भी पढ़े- बन्दे ने सड़को पर दौड़ाई 19 टायर वाली अनोखी कार, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग
3 thoughts on “Viral Dance Video: दो-दो भाभियो पर भारी पड़ा अकेला देवर, डांस देख आप भी हो जाओगे फैन”
Comments are closed.