आज पूरे देश में वट सावित्री का त्यौहार मनाया जा रहा है. बट सावित्री का त्योहार सुहागिनों का त्योहार है और सुहागिन को इस दिन कुछ कर दिया गलती से भी नहीं करनी चाहिए वरना उनके सुहाग के ऊपर खतरा मंडरा सकता है.
आज वट सावित्री के दिन महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर इन बातों का वह ध्यान नहीं रखेंगे तो वह अपना सब कुछ खो सकती हैं. कृष्ण शुभ पक्ष को अमावस्या के दिन वट सावित्री का त्यौहार मनाया जाता है.
आज वट सावित्री के अवसर पर भूलकर भी ना करें यह गलतियां,वरना खो देंगे अपना सबकुछ,पति पर आएगा खतरा
Also Read:Sony Xperia 1 V Smartphone ने लांच होने से पहले ही मचाई तबाही, जानिए है फीचर्स और कीमत,
आज वट सावित्री के दिन महिलाओं को भूलकर भी नीला काला और सफेद कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. नीला काला और सफेद कपड़ा सुहागिनों का कपड़ा नहीं है और यह कपड़ा पहनने से पति के ऊपर खतरा सकता है.
आज वट सावित्री के अवसर पर भूलकर भी ना करें यह गलतियां,वरना खो देंगे अपना सबकुछ,पति पर आएगा खतरा
आज वट सावित्री के दिन महिलाओं को भूलकर भी नीला काला और सफेद चूड़ी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह चूड़ी सुहागिनों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. आज सुहाग का प्रतिक लाल पीली हरी चूड़ी पहननी चाहिए.
आपको बता दें कि बट सावित्री के त्यौहार का मान्यता भारत में बहुत ज्यादा है और इस दिन महिलाओं को सोलह सिंगार करके वट वृक्ष की पूजा करनी चाहिए.पूजा के समय अपने परिवार और पति के लिए शुभकामनाएं मांगनी चाहिए.
आप जब वटवृक्ष का चेहरा लगा रही हो तो ध्यान रखें कि वटवृक्ष का उल्टा फेरा ना लगाएं क्योंकि ऐसा करने से आपके ऊपर बहुत बड़ी संकट आ सकती है और पति के प्राण को संकट हो सकता है. वट सावित्री के जो भी नियम है उसका बहुत ही नियम धर्म से पालन करना चाहिए.