Urfi Javed Photos – उर्फी जावेद को आज हर कोई जानता है वो अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेन्स को लेकर जानी जाती हैं।उर्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। कुछ दिन पहले उर्फी बोरी की ड्रेस पहन का आईं थी तो उसके पहले 20 किलो की कांच की ड्रेस पहन कर सुर्ख़ियों में बनी रही लेकिन उर्फी के कुछ फोटो शूट ऐसे भी हैं जिसमे उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है और ये फोटो शूट हैं ट्रेडिशनल
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/08/images-4.jpeg)
इस तस्वीर में उर्फी डीप नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक सफेद रंग की फ्लोरल साड़ी पहने हुए हैं. इस तस्वीर में उर्फी अपने बालों के साथ खेल रही हैं और गले में उन्होंने एक पर्ल चोकर पहना हुआ है.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/08/images-5.jpeg)
उर्फी की ये फोटो बेहद प्यारी है. इसमें उन्होंने एक नूडल स्ट्रैप वाला सित पहना हुआ है और साथ में उसके लाल दुपट्टा है. इन फोटोज में उर्फी जावेद अपने दुपट्टे से खेल रही हैं और उनके बाल कर्ल हुए हैं.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/08/images-6.jpeg)
ये संस्कारी लुक अपने आप में काफी बोल्ड है. उर्फी ने इसमें एक शिमरी साड़ी पहनी हुई है और उनका ब्लाउज काफी सेक्सी है. वी-नेक ब्लाउज में उर्फी जावेद(Urfi Javed) का क्लीवेज काफी अच्छी तरह दिखाई दे रहा है और उन्होंने एक्सप्रेशन भी काफी हॉट दिया है.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/08/1262040-urfi-4.jpg)
तेज हवा में अपना पल्ला संभालती उर्फी इस तस्वीर में भी हद से ज्यादा बोल्ड लग रही हैं. मारून डीप नेक ब्लाउज और पीली रंग की फूलों वाली साड़ी में उर्फी जावेद की अदाएं काफी कातिलाना है. ये लुक उनके सबसे हॉट देसी लुक्स में शैल किया जा सकता है.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/08/images-7.jpeg)
इस आखिरी पिक्चर में उर्फी जावेद(Urfi Javed)ने सफेद रंग का एक लहंगा पहना हुआ है. इस तस्वीर में उर्फी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इस लुक में उन्होंने जूड़ा बनाया हुआ है और एक दुल्हन जैसी लग रही हैं.
Source – Internet