Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘भगवान क्या होते…’ कथित बयान से हंगामा, शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

By
On:

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक शासकीय विद्यालय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शासकीय विद्यालय में पदस्थ मुस्लिम समाज के एक शिक्षक ने भगवान और भारत माता की तस्वीरें जला दी है। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी जलाने की कोशिश की है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

शासकीय स्कूल की घटना

यह घटना उज्जैन जिले की झारड़ा तहसील के शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा की है। नागपुरा गांव उज्जैन से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। यहां शकील मोहम्मद नागोरी शिक्षक है। शकील मोहम्मद द्वारा 7 दिन पहले 11 जुलाई को शाम 4 बजे स्कूल में छात्र छात्राओं के सामने भगवान गणेश, माता सरस्वती और भारत माता की तस्वीर तोड़ दी और इनमें आग लगा दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाने का काम किया।

16 जुलाई को हुआ खुलासा

इस घटना का खुलासा एक दिन पहले 16 जुलाई को तब हुआ, जब रोहित राठौर नामक युवक को उसके भतीजे अनुराग राठौर ने घटना के बारे में बताया। अनुराग ने स्कूल में ही पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं का नाम भी बताया जो घटना के वक्त मौजूद थे। जब सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों ने आपस में चर्चा की और पता लगाया तो घटना सही पाई गई। स्कूल में पहुंचकर टूटी और जली हुई तस्वीर के फोटो वीडियो बनाए गए।

शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई

थाना झारडा पहुंचकर रोहित राठौर ने आरोपी शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने BNS की धारा 298, 351 (3) में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कुरान पढ़ने का बनाता था दबाव

जब परिजनों ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात की तो कई खुलासे हुए हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक नागोरी कुरान पढ़ने का दबाव बनाते है। नमाज पढ़ना सीखने की बात करते हैं। बच्चों द्वारा शिक्षक और माता-पिता के पैर पड़ने का विरोध करते हैं। वे क्लास में बच्चों से कहते हैं कि भगवान क्या होते हैं मस्जिद में जाओ और अल्लाह की इबादत करो। शिक्षक नागोरी स्कूल की छात्राओं से गंदी बातें करते हैं और उनके साथ बैड टच भी करते हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि सर ने भगवान और भारत माता की तस्वीर फोड़ी, उनके ऊपर पैर रखा और उन्हें जलाया भी। एक छात्र को गोद में उठाकर कहते हैं कि मैं भैंसे का मांस खाता हूं, इसलिए ताकतवर हूं तुम भी खाया करो।

परिजनों ने सौंपा ज्ञापन

आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। आरोपी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले में एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि शकील मोहम्मद नागोरी शासकीय शिक्षक है। इन्होंने एक धर्म का समर्थन और एक धर्म का विरोध किया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़कती है । ऐसा आवेदन प्राप्त हुआ था। तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है । पूर्व में वर्ष 2010 में भी शिक्षक द्वारा इसी प्रकार का कृत्य किया गया था, तब भी उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News