Truck Me Lagi Aag चिचोली(राजेन्द्र दुबे )-बैतुल इंदौर हाईवे के एनएच 59 पर सड़क पर दो रात दो बजे लोहे की सरिया से लदे ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक पूरी तरह से जल कर खाक हो गया ।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात में रायपुर से सरिया लेकर गुजरात जा रहे ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक जलकर खाक होने की सूचना है । चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरसना गवासेन मार्ग के पीपल घाट पर यह ट्रक जल गया है आग लगने का क्या कारण है, अभी इसका खुलासा अभी नहि हो सका ।
इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिल पाता वही जीपीआरएस सिस्टम भी काम करना बंद कर देता । कुछ दिनों पहले कुरसना के समीप एक सोयाबीन तेल से भरे टैंकर संदिग्ध परिस्थिति में जल गया था । सोयाबीन तेल के टैंकर में आग लगने के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी एवं ड्राइवर के खिलाफ जानबूझकर ट्रक चलाने एवं तेल चोरी के मामले में चिचोली थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था ।