top gk question – भारत के किस मंदिर की कोई परछाई नहीं बनती 

By
On:
Follow Us

पढ़ें ऐसे ही रोचक सवाल और उनके जवाब 

top gk question – कॉम्पिटिशन की  इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए है। 

सवाल– इंसानों के बाद सबसे समझदार जीव किसे माना जाता है?

जवाब– सबसे समझदार जीव डॉल्फिन (Dolphin)

सवाल– आखिर किस जीव के पास 8 आंखे होती है?

जवाब– स्टार फिश (Star Fish) 

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद नहीं कर सकते हैं?

जवाब– वो चीज परछाई है

सवाल– बताएं आखिर चीनी की खोज किस देश में हुई थी.

जवाब– हमारे देश भारत में

सवाल– विश्व का दूसरा ताजमहल किस देश में स्थित है?

जवाब– दूसरा ताजमहल बांग्लादेश में स्थित है.

सवाल– भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी कोई परछाई नहीं बनती है?

जवाब– उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर

Source – Internet 

Leave a Comment