Top 5 Electric Cars – दुनिया की ये 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार,
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसके कारण वाहन निर्माता कंपनियां भी एक से बढ़कर एक कारें लेकर आ रही है। आज के समय में मार्केट में किफायती कीमत में भी इलेक्ट्रिक कारें मौजूद है। आज हम आपके लिए अगस्त में सबसे अधिक ईवी सेल करने वाली टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट लेकर आए है।
ये भी पढ़े – New KTM Duke 390 भारत में हुई लांच, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई Tata.ev को किफायती कीमत में लॉन्च किया है। अभी के समय में टाटा कुल तीन इलेक्ट्रिक कारों की सेल करती है। पिछले महीने टाटा मोटर्स ने कुल 4,613 इलेक्ट्रिक कारों की सेल की है। जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक सेल होती है।
MG Motors
हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी मोटर्स है। जो सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कारों की सेल करती है। आपको बता दें, कंपनी ने अगस्त के महीने में कुल 1,150 यूनिट्स की सेल की थी। इस समय कंपनी भारतीय बाजार में कुल दो इलेक्ट्रिक कारों की सेल करती है। जिनमें पहले नंबर पर जेडएस ईवी और दूसरे नंबर पर एमजी कॉमेट है। जो इस समय सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है।
ये भी पढ़े – Gud Chana Benefits – भुने चने के साथ गुड़ खाने के फायदे
Mahindra
इस सूची में महिंद्रा एंड महिंद्रा तीसरे नंबर पर रही। वाहन निर्माता ने पिछले महीने 376 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। महिंद्रा इस समय भारतीय बाजार में फिलहाल एकमात्र इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी 400 की बिक्री करती है।
Hyundai Motors
हुंडई भारतीय बाजार में ब्रिकी के मामले में चौथे नंबर पर है। इस समय मार्केट में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की सेल करती है। कंपनी ने कुल 182 यूनिट्स की सेल की है।
ये भी पढ़े – Viral Video – कुत्ते के पोस्टर को लेकर हुआ विवाद, डॉग प्यार्मी महिला ने सोसाइटी में मचाया हंगामा,
Citroen
हमारी लिस्ट में आखिरी नंबर पर इलेक्ट्रिक कारों की सेल करने वाली कंपनी सिट्रोएन है। अगस्त के महीने में कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार सिट्रोन ईसी 3 की कुल 111 यूनिट्स सेल की है।