HomeAutomobileNew KTM Duke 390 भारत में हुई लांच, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

New KTM Duke 390 भारत में हुई लांच, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

New KTM Duke 390 भारत में हुई लांच, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

New KTM Duke 390 – केटीएम ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी Duke 390 को आधिकारिक तौर पर बाजार में लॉन्च कर दिया है. आज जाकर उन लोंगो का इंतजार खत्म हुआ जो लंबे समय से इस बाइक्स के इंतजार में थे. KTM के इस नए मॉडल को कई बार अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. अब ये बाइक्स आम ग्राहकों के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. हम आपको बता दें काटीएम को लेकर भारत के यूथ में काफी क्रेज देखने को मिलता है.

ये भी पढ़े – Viral Video – कुत्ते के पोस्टर को लेकर हुआ विवाद, डॉग प्यार्मी महिला ने सोसाइटी में मचाया हंगामा,

New KTM Duke 390 के इंजन में क्या है खास-

नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल के इंजन में कंपनी के तरफ से 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन काफी बेहतरीन पावर जेनरेट कर सकता है माना जा रहा है कि यह 44.25 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है. इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़े – IND vs AUS Live Match – 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार ने मचाया तहलका, 

New KTM Duke 390 मॉडल का नए फीचर-

नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि Call एंड Music control, Smart phone connectivity, 5 इंच का टीएफटी, Turn by navigation, सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़े – Sanp Ka Video – सांप ने सपेरे को डसा और मौके पर ही मौत, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

New KTM Duke 390 मॉडल का प्राइस-

नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 3.11 लाख रूपये रखा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular