One plus का नया मॉडल आते ही 19000 सस्ता हो गया यह पुराना मोबाइल पुराने मोबाइल भी धांसू।

By
Last updated:
Follow Us

One plus: वनप्लस ने आज अपने सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन OnePlus 11 5G बाजार में तहलका मचा दिया है। चीन में फोन की शुरुआती कीमत 50 हजार के करीब है। अगर ये
और आपको भी है फ़ोन पसंद है और आप भी इस फ़ोन को लेना चाहते हो तो आपके लिए भी खुशखबरी है। आपके बजट से बाहर है, तो टेंशन मत लीजिए। वनप्लस का एक बाहुबली 5G स्मार्टफोन एक बार फिर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। जी हां, भारत में OnePlus
10T 5G एक बार फिर ई-कॉमर्सप्लेटफॉर्मपर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिस से ये अब की लोगों के बजट मेंआ गया है। क्या हैडील चलिए डिटेल में बताते हैं
सबकुछ…

सस्ता हुआ वनप्लस 10T 5G
हम यहांआपको वनप्लस 10T 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंटएं पर मिल रहेऑफर के बारेमेंबता रहेहैं। दरअसल, 49,999 एमआरपी वाला येफोन
अमेजन पर 44,999 रुपयेकीमत मेंखरीदनेके लिए उपलब्ध है, यानी पूरे 5,000 रुपयेकम में, लेकिन आप इसकी कीमत को और कम कर सकतेहैं। चलिए बताते हैं
कैसे…

अमेजन फोन पर पूरे 15,200 रुपयेतक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। मान लीजिए अगर आप पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करनेमेंकामयाब हो जातेहैं, तो फोन की
कीमत मात्र 29,799 रुपये ( ₹44,999 – ₹15,200) रह जाएगी, यानी एमआरपी सेपूरे 20,200 रुपयेतक कम मेंआपका हो सकता है! यहांध्यान रखनेवाली बात यह है
कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुरानेफोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। ऑफर फोन के दोनों कलर मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन पर मिल रहा है।

OnePlus 10T की खासियत
OnePlus 10T में 6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्लेहै, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमेंकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोटेक्शन और HDR10+ सपोर्ट है। यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिप सेलैस है, जिसमें 8GB/12GB/16GB RAM और 128GB/256GB UFS
3.1 इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन लेंस, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। इसमें 16
मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

डिवाइस 60fps तक 4K वीडियो शूट करनेमेंसक्षम है। यह 150W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी है। डिवाइस मेंएक इन-डिस्प्लेफिंगरप्रिंट
स्कैनर हैजो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। इसे Android 12 OS के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए Android 13 मेंअपग्रेड करनेके लिए एलिजिबल है।

यह भी पढ़े: Challan Rules: पुलिस आपकी कार, बाइक या स्कूटर की चाबी छीने तो ऐसे सिखाएं सबक, आप पर नहीं होगी कार्रवाई,

Leave a Comment