Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Strange : जिसने देखा वो चौक गया, फल की पेटीयों मे निकल रही नोटों की कतरन

By
On:

राजस्थान के नागौर जिले में फ्रूट की पेटियों के अंदर फलों के साथ नोटों की कतरन निकल रही हैं। जिले के कुचामन में गुजरात से आ रही फल पेटियों में 20 से 500 रुपए के नोटों की कतरन देखकर हर कोई चौंक रहा है।

फ्रूट व्यापारियों ने बताया कि पिछले 15 दिन से ऐसा हो रहा है। सबसे ज्यादा अनार की पेटियों में नोटों की कतरनें निकल रही हैं। इसमें कागज की भी कतरनें होती हैं।

पिछले कुछ दिन से इनमें नोट वाले कागज की कतरनें आ रही हैं। लोग अपने पास मौजूद नोट से उनका मिलान कर रहे हैं। कई कतरनों में तो नोट पर आने वाला सिक्योरिटी धागा भी साफ दिख रहा है। व्यापारियों ने आशंका जताई कि कतरन नकली नोटों की भी हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Strange : जिसने देखा वो चौक गया, फल की पेटीयों मे निकल रही नोटों की कतरन”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News