Sloth and Python Video – अजगर से भिड़ गया दुनिया का सबसे विचित्र जानवर, वीडियो हुआ वायरल  

By
On:
Follow Us

Sloth and Python Videoअजगर जैसा खतरनाक सांप कोई और दूसरा नहीं है ये अपने से बड़े जानवर को भी सीधा निगलने की क्षमता रखता है। ऐसे तो ये सांप किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं लेकिन अगर इन्हे कोई छेड़ दे तो उसकी खैर नहीं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विचित्र सा दिखने वाला जानवर अजगर के फन पर पैर रख देता है जिससे सांप नाराज हो जाता है। 

अजगर ने पहले नहीं दी प्रतिक्रिया(Sloth and Python Video

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक अजगर जंगल में एक जगह दिख रहा है और वह शांत दिख रहा है. इसी बीच पीछे से एक ऐसा जानवर दिख गया जिसे तो कोई पहचान ही नहीं पाया. इसी बीच वह जानवर अजगर के बिलकुल पास पहुंच गया तब भी अजगर टस से मस नहीं हुआ. 

स्लॉथ नाम से जाना जाता है जानवर(Sloth and Python Video) 

देखते ही देखते वह उसे जानवर ने अपना एक पैर अजगर के फन पर भी रख दिया और आगे बढ़ गया लेकिन अजगर वहीं का वहीं बैठा रह गया. असल में यह जानवर स्लॉथ नाम का जानवर है जिसे दुनिया का सबसे स्लो जानवर कहा जाता है. यह अमेरिका में पाया जाने वाला एक शाकाहारी स्तनधारी जानवर है. 

दुनिया का सबसे आलसी जानवर(Sloth and Python Video

यह अपनी धीमी चाल के लिए प्रसिद्ध है और इसे एक बहुत आलसी जानवर समझा जाता है. बताया जाता है कि जमीन पर रहते हुए ये प्रति मिनट सिर्फ 1.8-2.4 मीटर चल पाते हैं. फिलहाल उसका इस अजगर के साथ का वीडियो सामने आया है. 

Source – Internet 

Leave a Comment