Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1 मिनट में जड़े 50 थप्पड़…पति की ऐसी करतूत केमरे में हुई कैद

By
On:

इंदौर: एमपी के इंदौर शहर में पुलिस जनसुनवाई में बेटे के साथ पति की बर्बरता की शिकायत लेकर महिला पहुंची। दरअसल, महिला को उसका पति हर दिन बेरहमी से पीटता था। मां का दर्द देखकर बेटे ने पिता की क्रूरता को रिकॉर्ड कर लिया। फिर वह अपनी मां के साथ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। वीडियो में पति की क्रूरता देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। पीड़िता से तुरंत इस संबंध में जानकारी जुटाई। साथ ही संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए। इंदौर के पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को जनसुनवाई में यह मामला सामने आया। द्वारकापुरी क्षेत्र की एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई थी। मामले को लेकर एएसपी सोनू डाबर ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में जो तथ्य स्पष्ट होंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

रोज-रोज विवाद, लगाया हिडन कैमरा

पति की प्रताड़ना से हर दिन परेशान महिला को बचाने के लिए बेटे ने घर में हिडन कैमरा लगा दिया। पति की क्रूरता कैमरे में कैद हो गई। 3.50 मिनट के वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य कैद हुए। पति सोफे पर बैठी महिला को बेरहमी से पीटना शुरू कर देता है। वह उसे दोनों हाथों से करीब 50 बार थप्पड़ मारता है। मां को पिटता देख पास में खड़ा मासूम बेटा डर गया। उसने आंखें बंद कर लीं और फर्श पर लेट गया। बिस्तर पर बैठी बेटी डर गई। वहां जंजीर से बंधा कुत्ता भी डर गया और अपनी मालकिन को बचाने के लिए इधर-उधर कूदने लगा। मां के साथ हुई इस बर्बरता की पूरी घटना को हिडन कैमरे की मदद से रिकॉर्ड कर लिया गया। फिर यह रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी गई।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News