shri ram mandir – श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी शुरू, प्रधानमंत्री मोदी से मांगा समय

By
On:
Follow Us

shri ram mandirअयोध्या वर्षों तक टेंट में रहने वाले रामलला का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उद्घाटन में शामिल होने के लिए समय मांगा है।

श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन एवं रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के मध्य का समय माँगा गया है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीरामलला के मंदिर में समूचे देशवासियों की आस्था है। कई दशकों से देशवासी मंदिर निर्माण की बांट जोह रहे थे। अब देश के करोड़ों हिन्दुओं का सपना साकार होने की ओर अग्रसर है। इस हर्ष के अवसर पर देश भर से लोग भी अयोध्या पहुंचेंगे।

गौरतलब हो कि अयोध्या में श्रीराम भगवान का मंदिर निर्माण करने के लिए लंबे समय न्यायालय में लड़ाई भी लड़ी की गई थी। न्यायालय का फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण प्रारंभ किया गया था। मंदिर निर्माण पूरी भव्यता के साथ किया जा रहा है। इसमें देशवासियों ने भी खुले हाथों से दान किया है। मंदिर का पूरा निर्माण हो जाने के बाद यहां पर पर्यटकों सहित देशवासी भी बड़ी संख्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।

Source – Internet

Leave a Comment