खण्डेलवाल परिवार ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
darshan yatra – बैतूल – अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नारी शक्ति द्वारा संचालित आध्यात्मिक नैतिक मूल्य शिक्षण संस्थान ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र भाग्य विधाता भवन द्वारा श्रावण सोमवार और पुरुषोत्तम मास के पावन संगम पर एक भव्य दिव्य एवं आध्यात्मिक द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज बैतूल की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू बहन जी ने बताया की वर्तमान समय पुरुषोत्तम मास और श्रावण मास का बड़ा ही अनोखा और पावन संगम हुआ है।
इस अवसर पर सभी शिवभक्त द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन करने अर्थ अनेक स्थानों पर जाते हैं तथा परमात्मा शिव से वरदान और शक्तियां प्राप्त करते हैं। ब्रह्माकुमारीज का इस यात्रा को निकालने का भी यही लक्ष्य यह शुभ संदेश सभी तक पहुंचना था कि वर्तमान समय परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित हो चुके है तथा इस विश्व को परिवर्तन करने एवं नई सृष्टि लाने का दिव्य कार्य कर रहे है। हम राजयोग के द्वारा परमात्मा शिव से संबंध जोड़ कर उनसे वरदान प्राप्ति कर सकते हैं और अपने जीवन को दुखों और परेशानियों से मुक्त कर दुखद समृद्धि और खुशहाल जीवन बना सकते हैं ।

इस यात्रा का मुख्य आकर्षण गाडिय़ों पर 12 ज्योतिर्लिंग के रथ सजाए गए जिसमें सोमनाथ,विश्वनाथ, त्रिंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, वैद्यनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वरम, नागेश्वर, केदारनाथ है। ज्योतिर्लिंगों के रथ सजाकर शिव परमात्मा के इन नामों के आध्यात्मिक रहस्य भी बताए गए तथा स्पष्ट किया गया की परमात्मा के धरा पर अवतरण और उनके दिव्य कर्तव्यों के ये सभी यादगार है। यात्रा में ब्रह्माकुमारीज के सैकड़ों अनुयायियों के अलावा ब्रह्माकुमार नंदकिशोर, बी के शारदा, बी के अनीता, बी के हेमलता, बीके पूर्णिमा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

खण्डेलवाल परिवार ने किया स्वागत | darshan yatra
जिले के वरिष्ठ और प्रसिद्ध कर सलाहकार जगमोहन खण्डेलवाल और उनके परिवार के द्वारा दर्शन यात्रा का जेएच कालेज के सामने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान द्वादश ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना की गई। दर्शन यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मिठाई, केले और प्रसाद वितरित किया गया। स्वागत के मौके पर श्रीमती सुनिती खण्डेलवाल, रितु पात्रीकर, प्रियेश पात्रीकर, नारायण जसूजा, तरूण जयसिंहपुरे, पीयूष तिवारी, द्वारका प्रसाद जायसवाल, उत्पल शुक्ला, वंदना दरवाई, आरती दीक्षित, हर्ष राठौर, साहिल राठौर, मनोज मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.