HometrendingTeacher Ka Video - शिक्षक था नशे में धुत्त, बच्चे करते रहे...

Teacher Ka Video – शिक्षक था नशे में धुत्त, बच्चे करते रहे इंतजार 

शिक्षक से नशे में चलते भी नहीं बन रहा था 

झल्लार(विक्की आर्य) – Teacher Ka Video – शिक्षक तो आदर्श की प्रतिमूर्ति होते हैं। बच्चे शिक्षकों से ही सीख लेते हैं और अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। लेकिन ऐसे शिक्षक को आप क्या कहेंगे कि बच्चें उनका इंतजार स्कूल में करते रहे और वह बस स्टैण्ड पर नशे में इतने अधिक धुत्त पड़े थे कि उन्हें स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था। सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read – Tata Punch CNG – Tata Motors का ये दाव पड़ेगा Maruti पर भारी, मिलेंगे शानदार फीचर और दमदार माइलेज

केरपानी स्कूल में पदस्थ है शिक्षक(Teacher Ka Video)

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही विकासखंड के केरपानी माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक रमेश उइके बड़ी मुश्किल से नशे में धुत्त होकर शिक्षक स्कूल पहुंचे। उनका नशे में धुत्त वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक शिक्षक के खिलाफ विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बच्चों के मुताबिक शिक्षक श्री उइके हमेशा ही शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचते हैं।  

Also Read – MP Board Exam – बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नई तैयारी, टाइम टेबल और गाइडलाइन पर नया अपडेट

वीडियो हुआ वायरल(Teacher Ka Video)

नशे में धुत्त प्रधानपाठक रमेश उइके का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ग्रामीण उक्त शिक्षक से पूछ रहे हैं कि कहां आए हैं ड्यूटी पर आए हैं? शिक्षक जवाब देने की हालत में नहीं है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीईओ से भी की है।

इनका कहना

मामले की जानकारी मिलते ही पंचनामा बनाया गया है। ग्रामीणों ने भी उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है।

मनोज पांसे, प्राचार्य

मामले की जानकारी मुझे मिली है। मैंने पंचनामा लेकर प्राचार्य को सोमवार बुलाया है। सोमवार को में सहायक आयुक्त कार्यलय भिजवा कर करवाई करेंगे।

जीसी सिंह, बीईओ, भैंसदेही

RELATED ARTICLES

Most Popular