Nepal Plane Crash – इस समय नेपाल से बहुत बड़े हादसे की खबर आ रही है जिसमे बताया रहा है की लैंडिंग से ठीक 10 सेकंड पहले एक विमान में आग लगने से वो पहाड़ी से टकराया और खाई में गिर गया। ये विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है जो की ATR-72 है। इस प्लेन में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 42 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। इस विमान हादसे पर अब तक किसी भी तरह का सरकारी या आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Also Read – देखें Video – कमलनाथ की गाड़ी के नीचे आया कार्यकर्ता बाल-बाल बचा
हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आई हैं। उसमें यह हादसा बेहद भयावह नजर आ रहा है। बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं। इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। पहले कहा जा रहा था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।
प्लेन में थे इतने लोग(Nepal Plane Crash)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक थे। इनमें 3 नवजात और 3 बच्चे शामिल हैं। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।