Shiv Maha Puraan Katha – बैतूल के लिए गौरव की बात है पं प्रदीप मिश्रा की कथा – डॉ योगेश पंडाग्रे

आमला विधायक डा योगेश पंडागरे ने कथास्थल का दौरा कर आयोजन समिति को हर तरह के सहयोग का दिया आश्वासन

बैतूल – Shiv Maha Puraan Kathav प्रशिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की बैतूल में होने वाली कथा हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं हम सब मिलजुलकर करेंगे। यह कहना था आमला विधायक डा योगेश पंडागरे का। गौरतलब है कि 12 से 18 दिसंबर तक सात दिवसीय मां ताप्ती शिवपुराण कथा का वाचन पं प्रदीप मिश्र के मुखारबिंद से होगा। ये पढ़ना ना भूलें –  मक्का की बंपर आवक के साथ दामों में आया उछाल

विधायक डा पंडागरे आज गुरुवार 17 नवंबर की दोपहर कथास्थल किलेदार गार्डन बालाजीपुरम रोड पर पहुंचे। उनके साथ अरूण किलेदार,वरिष्ठ भाजपा नेता सदन आर्य , राजेश आहूजा, रेडक्रास समिति प्रमुख डा अरूण जयसिंहपुरे आदि भी आए। कथास्थल पर सहसंयोजक व्दय आशू किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने उन्हें पूरी जगह का मुआयना कराया। साथ ही सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। विधायक डा पंडागरे ने भी आवश्यक सुझाव दिए।

Shiv Maha Puraan Katha – बैतूल के लिए गौरव की बात है पं प्रदीप मिश्रा की कथा – डॉ योगेश पंडाग्रे

इसके बाद कथास्थल कार्यालय में मौजूद कथासेवकों को संबोधित करते हुए विधायक डा योगेश पंडागरे ने कहा कि बैतूल के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है और यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसमें उनके स्तर की जो भी व्यवस्थाएं होंगी वो अवश्य पूर्ण करेंगे। कार्यक्रम में सदन आर्य ने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोग आएंगे इसके लिए हमें आवागमन और पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को मजबूत करना होगा। भाजपा नेता राजेश आहूजा ने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाना हम सभी का कर्तव्य है। पूरे बैतूल में हर घर में मेहमान आ रहे हैं लेकिन हमें उन लोगों का भी ध्यान रखना है जिनका कोई नहीं है। ये पढ़ना ना भूलें – पीओएस और सर्वर समस्या से जूझ रहे किसान-सेल्समेन

डा अरूण जयसिंहपुरे ने कहा रेडक्रास समिति के साथ-साथ निजी और सरकारी संस्थाएं भी चिकित्सा की व्यवस्था संभालेंगी। अरूणसिंह किलेदार ने कहा कि यह आयोजन अब किसी परिवार विशेष का नहीं बल्कि पूरे बैतूल का है। यह खुशी की बात है कि अभी तक हजारों कार्यकर्ताओं ने सेवा के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं। सभी लोगों ने सेवा की जो व्यवस्था संभाली है वह अभूतपूर्व है। कार्यक्रम का संचालन सुनील व्दिवेदी ने किया। इस दौरान पिंटू परिहार, राजेन्द्र साहू, गौरव किलेदार, शशांक तिवारी आदि मौजूद थे।

Shiv Maha Puraan Katha – बैतूल के लिए गौरव की बात है पं प्रदीप मिश्रा की कथा – डॉ योगेश पंडाग्रे

ग्रीन टाइगर आज निकालेगा स्वच्छता और जलसेवा जागरूकता रैली ,कल शुक्रवार 18 नवंबर को ग्रीन टाइगर की टीम कथास्थल के आसपास सेवा जागरूकता रैली निकालेगी, ग्रीन टाइगर के तरूण वैद्य और जल स्वच्छता समिति के नारायण पवार ने बताया कि सैंकडों सेवा कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे। ये पढ़ना ना भूलें – जामठी बीट में  बाघ की दस्तक होने से मची दहशत, किया गाय- बछड़े पर हमला

Leave a Comment