E-POS Server Down –  पीओएस और सर्वर समस्या से जूझ रहे किसान-सेल्समेन

जिला प्रशासन को तकनीकी खामियां दूर करने सौंपा ज्ञापन

बैतूल – E-POS Server Down – वर्तमान में गेहूं सहित चने की बोवनी का दौर चल रहा है ऐसे में किसानों को सोसायटी से सबसे अधिक खाद बीज की आवश्यकता पड़ती है लेकिन विगत एक माह से सर्वर डाऊन होने की वजह से पीओएस मशीन नहीं चलने से किसानों सहित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन प्रबंधकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात नहीं मिलने के कारण सेल्समेनों ने किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर या तो तकनीकी समस्या बहाल करने या फिर ऑफ लाइन कार्य करने की अनुमति देने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। पीओएस मशीन और सर्वर की समस्या को लेकर राशन दुकानों के सेल्समेनों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर तकनीकी समस्या से अवगत कराया और इसे दूर करने की मांग की। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – शेरों से बचने तालाब में कूदे  भैंसे को मगरमच्छ ने बना लिया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो  

विवाद की बन रही स्थिति(E-POS Server Down)

सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खाद वितरण पीओएस मशीन के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें माह अक्टूबर से निरन्तर सर्वर न चलने के कारण खाद्यान्न एवं खाद वितरण में कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे खाद्यान्न वितरण के समय उपभोक्ता को राशन दुकान पर लम्बे समय तक इंतजार करना होता है जिससे उपभोक्ता एवं कर्मचारी के बीच विवाद की स्थिति बनती है। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – हनुमान जी की फोटो वाला केक काटने से कमलनाथ पर भड़के शिवराज 

किसानों को हो रहा नुकसान(E-POS Server Down)

वर्तमान में रबी सीजन का खाद वितरण का कार्य चल रहा है जिसमें किसानो को अपने साधन लेकर संस्था / गोदाम पर सर्वर नहीं चलने के कारण अत्यधिक इंतजार करना होता है, जिससे किसान असंतोष व्यक्त करता है। किसान के द्वारा लाये गये किराए एवं स्वयं के वाहन से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। अत: इस स्थिति में जिले में खाद्यान्न एवं खाद वितरण का कार्य ऑफलाईन किया जाये या सर्वर की समस्या का अतिशीघ्र निदान करवाने का कष्ट करें। जिससे समय पर उपभोक्ताओं एवं किसानो को समय पर खाद एवं खाद्यान्न वितरण किया जा सकें। ये पढ़ना ना भूलें – सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सरिया का भाव, सीमेंट भी हुआ सस्ता, जल्दी जल्दी शुरू करें काम   

यह थे मौजूद(E-POS Server Down)

पीओएस और सर्वर के विषय में ज्ञापन सौंपने वालों में शासकीय उचित मूल्य दुकान के बलवीर मालवीय, गिरधारीलाल राठौर, बिंदु वर्मा, पुलकित आर्य, तरूण यादव, अमन राठौर, डिकलेश साहू, नवीन साहू,बंटी मालवीय, शेषराव सेंद्रकर, नीलेश गलफट, राहुल राठौर, गौरीशंकर येरपुड़े, मनोज यादव, दिनेश टंडन, पवन यादव, मनीष मालवीय, भूपेंद्र मालवीय, ग्रामीण क्षेत्र में रजाू देशमुख, अरूण अड़लक, निक्कू आर्य, श्रीराम यादव, नंदकिशोर उपराल, कमलेश बाथरी, दिलीप राठौर, साहेबलाल कहार, मनोज भुसारे, नितेश मालवीय सहित अन्य मौजूद थे। ये पढ़ना ना भूलें – किसानों के लिए खुशखबरी औंधे मुँह गिरे DAP-UREA के रेट, हो गया इतना सस्ता   

Leave a Comment