Bagh Ki Dastak Savdhan – जामठी बीट में  बाघ की दस्तक होने से मची दहशत

बाघ ने किया गाय- बछड़े पर हमला

बैतूल – Bagh Ki Dastak Savdhan – वन विभाग के उत्तर वन मंडल की जामठी बीट में बाघ की दस्तक होने की पुष्टि होने से आसपास के गांव में दहशत व्याप्त हो गयी है। बाघ ने एक बछड़े सहित गाय पर हमला किया है। घायल गाय का पशु पालक द्वारा उपचार किया जा रहा है। हाइवे से सटे जंगल का इलाका होने से वन विभाग बेहद सतर्कता और मूवमेंट को लेकर टीम गश्त कर रही है। बुधवार को वन विभाग की टीम को बाघ की वापसी के पगमार्क नहीं मिले।ये पढ़ना ना भूलें – सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सरिया का भाव, सीमेंट भी हुआ सस्ता, जल्दी जल्दी शुरू करें काम   

बछड़े का किया शिकार(Bagh Ki Dastak Savdhan)

बैतूल शहर से 12 किमी दूर जामठी बीट के जंगलों में बाघ की मूवमेंट का पता लगा। मंगलवार को जंगल में चरने गए जामठी निवासी गोपाल यादव के बछड़ेे का शिकार बाघ ने किया, वहीं उसकी एक गाय पर हमला किया। गाय के जंगल से आने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – हनुमान जी की फोटो वाला केक काटने से कमलनाथ पर भड़के शिवराज 

सर्चिंग कर रही वन विभाग की टीम(Bagh Ki Dastak Savdhan)

गोपाल ने बताया वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भी जंगल में ओर गए थे, जहां पर सभी ने बाघ को देखा। ग्रामीणों ने बाघ के दहाडऩे की आवाज भी सुनी है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगल की सर्चिंग की तो बाघ के पगमार्क दिखाई दिए। वन विभाग ने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को रात में बाहर नहीं निकलने और मवेशियों को जंगल की ओर नहीं भेजने और खुले नहीं छोडऩे का आग्रह किया है। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – शेरों से बचने तालाब में कूदे  भैंसे को मगरमच्छ ने बना लिया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो  

Leave a Comment