Kamalnath Viral Video – हनुमान जी की फोटो वाला केक काटने से कमलनाथ पर भड़के शिवराज 

बीजेपी ने इसे बताया भगवान का अपमान, गृहमंत्री ने भी जताई नाराजगी  

Kamalnath Viral Video – इस समय मध्यप्रदेश में केक काटने को लेकर सियासत गरमा गई है ऐसे में मदिर के स्ट्रक्चर वाला और हनुमान जी की फोटो वाले केक पर कमलनाथ ने छुरी चलाई तो प्रदेश में सियासी गहमा गहमी शुरू हो गई। बीजेपी ने इसे सीधे तौर पर भगवान और हनुमानजी का अपना करार दे दिया है।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह केक काट रहे हैं। केक का शेप एक मंदिर की तरह है, जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा है।ये भी पढ़ें एनएच पर खड़ी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

ये वीडियो छिंदवाड़ा के शिकारपुर का है, जहां एक दिन पहले उन्होंने यह केक काटा था। पूर्व CM कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है, लेकिन उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन किया। बीजेपी ने VIDEO सोशल मीडिया पर जारी कर इसे गलत बताया। कहा- ये हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।ये भी पढ़ें Pandit Pradeep Mishra Ki Katha – कथा की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

मंदिर के स्ट्रक्चर वाला केक(Kamalnath Viral Video

केक 4 लेयर का है। नीचे पहली लेयर पर लिखा है- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो है। केक पर मंदिर की तरह शिखर है। झंडा लगा हुआ है। कमलनाथ केक काटते नजर आ रहे हैं। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता और दूसरे लोग भी हैं।ये भी पढ़ें

CM शिवराज बोले ये बगुला भगत(Kamalnath Viral Video

कमलनाथ केक काटने के मामले में सीएम शिवराज सिंह ने कहा – ये बगुला भगत है। इनका भगवान की भक्ति से कोई लेना देना नहीं हैं। ये वो पार्टी है जो कभी राममंदिर का विरोध करती हैं। अब देखा कि इसके कारण वोटों का नुकसान हो जाता है, तो वोट के लिए फिर हनुमानजी याद आ जाते हैं। लेकिन मुंह में राम बगल में छुरी, जाकि रही भावना जैसी। अब बताइए केक पर हनुमानजी बनाए जाते हैं? ये सनातन परंपरा का अपमान नहीं है? हनुमानजी आप केक पर बना रहे है और केक काट रहे हैं। ये अपमान है हिंदू धर्म का, सनातन परंपरा का। जिसको ये समाज स्वीकार नहीं करेगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जताई नारजगी(Kamalnath Viral Video

हनुमानजी की फोटो वाला केक काटने को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सनातनी होने का दावा करने वाले चुनावी हिंदू कमलनाथ जी ने भगवान हनुमान जी की फोटो लगे मंदिर की प्रतिकृति वाले बर्थडे केक को काटकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात किया है।ये भी पढ़ें Urfi का ये अंदाज देख हैरान हुए लोग, रिएक्शन आए की हिंदुस्तानी भाउ से डर गईं उर्फी

Source – Internet

Leave a Comment