Shiv Baraat Ayojan – भव्य शिव बारात निकालने की तैयारियां शुरू, समिति ने बनाई रणनीति 

समिति पदाधिकारियों ने शहर के गणमान्य नागरिकों से लिए सुझाव 

Shiv Baraat Ayojan – बैतूल – महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में ऐतिहासिक शिव बारात निकाली जाएगी। भगवान शिव मां पार्वती को ब्याहने निकलेंगे। भव्य बारात जिन मार्गो से होकर गुजरेगी उन मार्गों को पहले मां ताप्ती के पावन जल से शुद्धिकरण किया जाएगा। मां ताप्ती स्वयं अपने जल से देवाधिदेव महादेव के चरण पखारेंगी। शिव बारात के बाद परंपरा अनुसार बारातियों के भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। सभी बारातियों का रात्रि में भोजन कमानी गेट स्थित विशाल भंडारे में रहेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर समिति अति उत्साह के साथ तैयारियों में जुट गई है।

बैठक में बनाई योजना | Shiv Baraat Ayojan

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना महाकाल चौक से निकलने वाली भव्य बारात के सफल आयोजन को लेकर रविवार को सिल्वर स्टेट खंजनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों से विस्तृत विचार-विमर्श कर आयोजन की रूपरेखा बनाई। यह बैठक आयोजन समिति श्री शंभू भोले सेवा उत्सव समिति महाकाल थाना चौक बैतूल के द्वारा आयोजित की गई थी। बैठक में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Also Read – Red Lady Finger Farming – लाल भिंडी की खेती करके किसान हो रहे मालामाल 

समिति के संदीप कौशिक ने शिव बारात की तैयारियों को लेकर बताया कि इस दिन 31 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण, श्री भस्म रमैया भक्त मंडल उज्जैन के कलाकारों द्वारा झांझ डमरू की प्रस्तुति, उज्जैन के कलाकारों द्वारा कड़ा बीम की मनमोहक आतिशबाजी, जय हनुमान व्यायामशाला बैतूल गंज के विद्यार्थियों द्वारा शिवकालीन अस्त्र शस्त्र विद्या का प्रदर्शन किया जाएगा।

बारात मार्ग पर रंगोली डालने का रिकॉर्ड बनेगा। बाबू संतोष सोनी द्वारा महाकाल भोलेनाथ काल भैरव की विशेष पगड़ी एवं सोनू कुशवाह द्वारा भूत प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन रहेगा।

समिति के आशीष यादव ने बताया कि 11 फरवरी से 18 फरवरी तक वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम रहेंगे। 11 फरवरी को सगाई, 12 को टीका, 13 को खनमिट्टी, 14 फरवरी को मंडप, 15 फरवरी को हल्दी, 16 को मेहंदी, 17 को देवी जागरण, 18 फरवरी को भव्य शिव बारात का आयोजन दोपहर 3 बजे से होगा। साथ ही 11 फरवरी से 18 फरवरी तक बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया जाएगा ।

Also Read – Apple Iphone Ultra 15 – कंपनी लॉन्च करने वाली है अब तक का धमाकेदार iphone, देखते ही लोग हुए दीवाने  

अतिथियों ने भी रखे अपने विचार | Shiv Baraat Ayojan

इस अवसर नगर के गणमान्य अतिथियों ने भी अपने मार्गदर्शन एवं विचार प्रस्तुत किए। संतुलन समिति के प्रमुख मोहित गर्ग ने कहा कि शिव बारात में समिति द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका दायित्व हम उठाएंगे एवं सभी प्रकार के सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे।

प्रमुख समाज सेवी एवं भोले उत्सव समिति के रक्कू शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिव बारात समापन के बाद सभी बारातियों का रात्रि में भोजन कमानी गेट स्थित विशाल भंडारे में रहेगा।

Also Read – Private Airplane Village – हर घर में है खुद का प्लेन नाश्ता करने भी उसी से जाते हैं, जाने आखिर कहाँ है ये Village 

गांधी वार्ड की पार्षद कल्पना धोटे ने कहा कि शिव बारात जिस मार्ग से होते हुए गुजरेगी उस मार्ग की स्वच्छता एवं साफ सफाई की पूर्ण जिम्मेदारी खुद सामने रहकर करवाऊंगी एवं हर प्रकार से  सभी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में नरेंद्र ठाकुर, रीता दत्ता, राजू सोनकपुरिया, कविता मालवीय, पवन शर्मा, अभिलाषा धोटे, प्रवीण गुगनानी, गोरी बालापुरे, रमेश भाटिया, इंदी सरदार, चेतन यादव द्वारा भी सराहनीय सुझाव रखे गए। 

समिति संरक्षक ने माना आभार | Shiv Baraat Ayojan

कार्यक्रम के अंत में श्री शंभू भोले उत्सव समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकाल कर शिव बारात की कार्य योजना में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे हैं इसके लिए समिति आपका हृदय से धन्यवाद करती है एवं आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन के प्रति सदैव आभारी रहेगी।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों में प्रकाश तातेड़, अजबराव झरबड़े अन्नू शर्मा, सरिता टोपरे, विनोद बुंदेला, विनोद तिवारी, शिवानी मन्द्रे, प्रेरणा मंडल, रानू मंडल, शैलेश्वर गायकवाड, सरिता पवार, प्रतिभा सिंह, मनोज शर्मा, पिंकी नामदेव, पलक पाल, लता पाल, सविता पाल, अर्चना साहू, अनुपमा अग्रवाल, रिंकी डांगी, अपर्णा पघे, संगीता चौरसे, श्वेता भार्गव, पूनम अवस्थी, प्रीति पांडे, प्रीति दीक्षित, रंजीत सायरे, अभिषेक छोटू दुबे, गुड्डा चोलिया आदि शिव भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Comment