Apple Iphone Ultra 15 – एप्पल कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए आए दिन नए नए फीचर्स तो लॉन्च करते ही रहती है साथ ही साथ समय समय पर Apple अपने iPhone के नए नए वेरिएंट भी मार्केट उतारते रहता है। जैसा की पिछले साल Apple ने iphone की सीरीज में 14 को एड किया था जिसके बाद लोगों को उसके फीचर्स काफी ज्यादा भा गए थे। अब Apple बहुत जल्द अपने लाइनअप में नया डिवाइस आने वाला है. यानी आने वाली सीरीज में iPhone Ultra नजर आ सकता है. जिसे प्रो मैक्स मॉडल की तुलना में अधिक शक्तिशाली पेशकश कहा जाता है.
ऐसे देखा जाए तो हर साल कंपनी चार मॉडल- मिनी, स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो मैक्स को पेश करता है. लेकिन पिछले साल कंपनी ने मिनी की जगह प्लस वेरिएंट लॉन्च किया |
Also Read – Girgit Ka Video – जरा सी देर में गिरगिट ने बदले न जाने कितने रंग, वीडियो देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान
मार्केट में जल्द आएगा iPhone Ultra | Apple Iphone Ultra 15
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा किया कि Apple 2024 में प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के साथ आईफोन अल्ट्रा भी पेश करने की प्लानिंग कर रहा है, यानी 16 सीरीज के साथ अल्ट्रा नया आईफोन हो सकता है |
खबरें तो यह भी हैं कि प्रो मैक्स मॉडल को बदलने के लिए अल्ट्रा मॉडल को iPhone 15 लाइनअप के हिस्से के रूप में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन दावा है कि प्रो मैक्स को लाइनअप में रखा जाएगा |
Also Read – Magarmach Ka Video – नदी में डूब गया था बच्चा, मगरमच्छ पीठ पर लेकर आया शव, हैरान कर देगा वीडियो
जबरदस्त होगी डिज़ाइन | Apple Iphone Ultra 15
कई रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीमियम लुक और फील देने के लिए iPhone Ultra में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाएगा. अभी तक कंपनी स्टील का इस्तेमाल करती है, लेकिन टाइटेनियम इससे ज्यादा मजबूत होत है और हर परिस्थिति में काम कर सकता है. मार्केट में अभी तक टाइटेनियम बॉडी वाला कोई स्मार्टफोन नहीं आता है |
इसके इस्तेमाल से फोन थोड़ा महंगा हो सकता है. फोन में सबसे शानदार कैमरा, बड़ा डिस्प्ले, जबरदस्त डिजाइन होने वाला है. फोन स्क्रैच रसिस्टेंट, पकड़ने में हल्क और काफी मजबूत होगा. फोन में यूएसबी-सी पोर्ट हो सकता है. बता दें, कंपनी ने फोन को लेकर कुछ नहीं बताया है |