Magarmach Aur Hathi ki Ladai – जंगल में अगर आज के समय की हम बात करें तो सबसे विशालकाय और ताकतवर जानवर एक ही होता है और वो है हाथी। हाथी अपनी मस्ती में मस्त रहता है और जब गुस्से में आ जाता है तो सब कुछ तबाह कर भी कर देता है। लेकिन इसके अलावा अगर हम बात करें तो पानी में रहने वाला एक जानवर है जो काफी खूखार होता है और वो है मगरमच्छ। लेकिन जब इन दोनों जानवरों का ही मुक़ाबला हो जाए तो क्या मंजर होगा ऐसा ही खतरनाक मंजर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ हाथी की सुंढ पकड़ लेता है और हाथी गुस्से में उसे उठा उठा कर पटकना शुरू कर देता है।
मगरमच्छ को हाथी ने उठा उठा के फेंका(Magarmach Aur Hathi ki Ladai)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कई हाथी पानी पीने नदी की तरह जाते हैं. जैसे ही एक हाथी पानी पीना शुरू कर देता है वैसे भी मगरमच्छ उसकी सूंड पकड़ने की गलती कर जाता है. हाथी तुरंत आगबबूला हो गया और देखते ही देखते मगरमच्छ को सूंड में लपेटकर पैरों से कुचलने की कोशिश में लग गया.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो(Magarmach Aur Hathi ki Ladai)
मगरमच्छ को इस वीडियो में जिस तरह का कड़ा सबक हाथी सिखा रहा है वैसे दृश्य आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. हाथी और मगरमच्छ की लड़ाई से जुड़े इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. अभी तक इसे 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.