Scholarship Test – अर्वाचीन इंडिया स्कूल द्वारा बेतूल जिले के मेघावी विद्यार्थियों हेतु स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन

25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप से विद्यार्थी होंगे लाभान्वित ,72 विद्यार्थियों ने तीन अलग-अलग चरणों में लिया स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग

Scholarship Testबुरहानपुर अपनी शिक्षा सहगामी अतिरिक्त गतिविधियों एवं नवाचार के कारण न केवल निमाड़ अपितु संपूर्ण प्रदेश के शैक्षिणक क्षतिज पर एक विशिष्ठ पहचान बना चुके अर्वाचीन इंडिया स्कूल फॉर हॉलिस्टिक लर्नींग में गत माह बुरहानपुर जिले के विद्यार्थियों हेतु 25 लाख रूपए की स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका लाभ लेकर जिले के विद्यार्थियों ने अर्वाचीन इंडिया स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने का अपना सपना साकार किया।

25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा अवसर | Scholarship Test

जिसे देखते हुए 26 मार्च रविवार को आईसीएसटी कंप्यूटर क्लासेस में बेतूल जिले के विद्यार्थियों हेतु 25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिसमें काफी संख्या में पहुंचकर विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लिया। साथ ही दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए फ्री साइकोमेट्रिक टेस्ट का भी आयोजन किया गया।

72 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया | Scholarship Test

जिसमें विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के बाद गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं आर्ट्स जैसे संकाय को चुनने एवं विद्यार्थियों का करियर मार्गदर्शन किया गया। अर्वाचीन इंडिया स्कूल द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में बैतूल जिले की विभिन्न स्कूलों के करीब 72 विद्यार्थियों ने तीन अलग-अलग चरणों में परीक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आगे बढ़ने की सलाह प्रदान की | Scholarship Test

इस मौके पर संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे द्वारा विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप से मिलने वाले लाभ व स्कूल में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। साथ प्रतियोगी परीक्षा के विषय विशेषज्ञों द्वारा भी विद्यार्थियों का सफल मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विषयों को चुनने में होने वाली परेशानियों का हल बताया व सही करियर चुरू कर आगे बढ़ने की सलाह प्रदान की गई।

वही शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि आप अर्वाचीन इंडिया स्कूल में संपर्क कर फ्री साइकोमेट्रिक टेस्ट देकर अपना सही करियर चुन सकते हैं।

Leave a Comment