spot_img
HometrendingViral Video - शख्स ने फर्राटे से दौड़ाई एक साथ दो साइकिल,...

Viral Video – शख्स ने फर्राटे से दौड़ाई एक साथ दो साइकिल, देखने वाले हुए हैरान  

Viral Videoआज के समय में देश में टैलेंट की कमी नहीं है ऐसे में सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम है लोगों तक अपना हुनर पहुंचाने का। जहाँ अलग अलग लोगों की कई खासियत होती हैं कोई किसी चीज में माहिर होता है तो कोई किसी चीज में माहिर होता है।

आपने अब तक बाइक और कार के स्टंट देखे होंगे जिसमे लोग अपनी कला के गुर दिखाते नजर आते है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस देख कर आप अपने दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे क्यूंकि वीडियो में एक शख्स एक साथ फर्राटे से दो साइकिल दौड़ाते हुए नजर आ रहा है। 

पहले नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट | Viral Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक नहीं, बल्कि एक साथ दो-दो साइकिलों को अजीबोगरीब ढंग से चलाता नजर आ रहा है. यकीनन आपने शायद ही इससे पहले ऐसा कोई स्टंट देखा होगा. यूं तो इंटरनेट पर स्टंटबाजों के ये हैरतअंगेज स्टंट आसान नहीं होते |

इनके पीछे काफी मेहनत छिपी होती है, जिसके बाद ही ये निखर के सामने आते हैं, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक शख्स दो-दो साइकिलों पर सवार होकर गली-मोहल्लों से होते हुए नागिन से बलखाता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Viral Video 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को it_z_anil_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular