Sarkari Karmchari – प्रदेश के सरकारी दफ्तर अब सप्ताह में 5 दिन ही खुले रहेंगे दरअसल ,कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में शुरू की गई 5 डे वर्किंग व्यवस्था की अवधि एक बार फिर बढ़ाते हुए इसे आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Sarkari Karmchari – प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में जारी रहेगा 5 डे वर्किंग सिस्टम
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में यह व्यवस्था शुरू की थी और तीन से चार माह में इसकी अवधि बढ़ाई जा रही थी। इससे पहले 10 जून 2022 में सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच दिन के सप्ताह की घोषणा की थी, जो 31 दिसंबर तक के लिए प्रभावशील थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस व्यवस्था को आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील करने के आदेश जारी कर दिए हैं।