Sana Saeed Engagment – शाहरुख़ खान यानि बॉलीवुड का बादशाह अब ऐसे में उनसे जुड़े सभी कलाकारों का सुर्ख़ियों में रहना लाजमी है। अब अगर हम बात करे तो शाहरुख़ खान की फिल्म कुछ कुछ होता है में उनकी बेटी अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सईद का अब पूरा लुक ही बदल गया है और उन्होंने बीते दिनों सगाई भी कर ली है। और उन्होंगे सगाई अपने बॉयफ्रैंड साबा वैगनर से की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो -वीडियो में सगाई की झलक फैंस के साथ शेयर की है.
Also Read – Toyota Innova Hycross – इस गाडी का बेस मॉडल देता है Creta को टक्कर, 8 सीटर गाड़ी के सब हुए दीवाने
Sana Saeed ने शेयर की तसवीरें
सना सईद ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में ड्रॉप्ड हार्ट और रिंग इमोटिकॉन्स लिखा है. पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद उनके दोस्तों ने उस पर काफी सारे कमेंट किए. परजान दस्तूर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “बधाई हो सना!” तनुज विरवानी ने कमेंट किया, “Wowwwww बधाई,” उसके बाद दिल का इमोटिकॉन भी उन्होंने कमेंट के साथ ऐड किया. मुक्ति मोहन ने लिखा, “वाह. आप दोनों खुश रहें!!बधाई हो.”
Also Read – Sidharth Malhotra-Kiara Advani – शादी के सवालों पर एक्टर का जवाब, 20 जनवरी के बाद…
एक दूसरे को कर रहे थे डेट
सना सईद और साबा वैगनर पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी इंस्टा फैमिली को अपडेट रखती हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.